---विज्ञापन---

IND VS AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री

Mitchell Marsh: भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जहां उनके टी-20 कप्तान मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 27, 2024 16:16
Share :
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

Mitchell Marsh: भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जहां उनके टी-20 कप्तान मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। टीम ने इसको देखते हुए ब्यू वेबस्टर को उनका रिप्लेसमेंट बनाया है। मार्श अगर एडिलेड टेस्ट शुरू होने से पहले रिकवर नहीं होते हैं तो फिर वेबस्टर डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।

मार्श की चोट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी की और दो पारियों में तीन विकेट लिए। हालांकि पर्थ टेस्ट के बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिससे एडिलेड में होने वाले आगामी मैच के लिए उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। एडिलेड टेस्ट शुरू होने में अभी दस दिन हैं। ऐसे में मेडिकल टीम मार्श के साथ मिलकर उनकी रिकवरी का आकलन करेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 28 गेंदों में ही जड़ दिया शतक

गेंद और बल्ले दोनों से चमके हैं वेबस्टर

वेबस्टर न केवल एक मजबूत बल्लेबाज हैं, बल्कि एक दाएं हाथ के सीम गेंदबाज भी हैं। पिछली गर्मियों में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में 29.30 की औसत से 30 विकेट झटके थे। उनका हालिया प्रदर्शन जोरदार रहा है, जहां उन्होंने भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए 145 रन बनाए और सात विकेट भी लिए। उन्होंने इंग्लैंड में भी काउंटी चैंपियनशिप में ग्लूसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए भी एक सफल सीजन खत्म किया, जहां उन्होंने 233 रन बनाए और 16 विकेट लिए।

हाल ही में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में वेबस्टर ने अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 61 और 49 रनों की पारी खेली, जबकि गेंद से पांच महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। इसमें आखिरी ओवर में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं, जिससे तस्मानिया को मामूली जीत हासिल करने में मदद मिली।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल मार्श को लेकर पर्थ में मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मार्श ब्रिटेन दौरे के बाद से ही कुछ छोटी-मोटी चोटों से जूझ रहे हैं। इस टेस्ट मैच के आखिर में वह थोड़ा दर्द में थे, इसलिए अगले दस दिन उनके पास तरोताजा होने और सही प्रदर्शन करने का मौका है।’

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बिना इस तेज गेंदबाज के भारत को खेलना होगा दूसरा टेस्ट, BCCI ने बताई वजह

 

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 27, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें