Umran Malik: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अपने क्रिकेट करियर के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे भारतीय क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को, जल्द बीसीसीआई से बड़ा झटका लग सकता है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उमरान मलिक को बीसीसीआई अपने कॉन्ट्रैक्टिड क्रिकेटर्स की लिस्ट से बाहर कर सकती है। दरअसल उमरान मलिक को बीसीसीआई की तरफ से फरवरी 2024 में खास तौर से युवा तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बनाया गया कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।
बोर्ड द्वारा दिए गए फॉस्ट बोलर कॉन्ट्रैक्ट के तहत उमरान मलिक को सालाना 75 लाख रूपयों के अलावा अन्य कॉन्ट्रैक्टिड क्रिकेटर्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन ये बदकिस्मती है कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले उमरान मलिक अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। आईपीएल 2025 में उमरान से उम्मीद थी कि वो केकेआर के साथ शुरू हो रही नई पारी में अपनी रफ्तार से सभी का दिल जीत लेंगे। लेकिन उमरान आगामी सीज़न में भी चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। उमरान को लगी चोट के चलते केकेआर ने बाएं हाथ के गेंदबाज चेतन साकरिया को पूरे सीज़न के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
उमरान ने भारत के लिए आखिरी वन-डे मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेला था, जहां मैच में डाले 3 ओवर्स में वो 27 रन खर्चकर काफी महंगे साबित हुए थे। इसके अलावा उस मैच में उमरान कोई विकेट लेने में भी नाकाम रहे थे। आईपीएल के ही मंच पर 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक चुके उमरान मलिक पिछले सीज़न तक सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन पिछले सीज़न उन्हें एसआरएच की तरफ से सिर्फ 1 मैच में खेलने का मौका मिला था। 2021 से 2024 तक उमरान ने एचआरएच के लिए कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 29 विकेट हैं। इसी के बाद उमरान को पिछली ऑक्शन से पहले टीम से भी रिलीज़ कर दिया गया था।
उमरान ने हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी सीज़न में भी जम्मू और कश्मीर के लिए 5-5 मैच खेले थे। जहां एक बार फिर उनकी रफ्तार बेअसर साबित हुई थी और वो महज़ 4 विकेट इन 5 मैचों में ले पाए थे। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खासतौर से उमरान मलिक की प्रतिभा को देखते हुए, पिछले साल उन्हें बोलर्स कॉन्ट्रैक्ट देने की सिफारिश की थी। लेकिन उमरान अपने फैंस के साथ-साथ सेलेक्टर्स का भी भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि बीसीसीआई के आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को पाने वाले क्रिकेटर्स की फेहरिस्त से उमरान मलिक को बाहर भी रखा जा सकता है।