Umran Malik IPL Mega Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिल सका। उमरान के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। लंबे समय से 22 गज की पिच से दूर चल रहे उमरान को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। साल 2024 में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं, 2023 में खेले 8 मैचों में उमरान ने सिर्फ 5 विकेट निकाले थे। उमरान ने साल 2022 में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए इतिहास रच डाला था।
उमरान रहे अनसोल्ड
आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद डालकर सुर्खियों में आए उमरान मलिक को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिल सका। उमरान के लिए ऑक्शन टेबल पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। उमरान लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और हाल ही में वह इंजरी से उबरे हैं। आईपीएल 2024 तक उमरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज करने का फैसला किया था। उमरान पिछले दो सीजन में गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और उन्होंने महज 5 विकेट ही निकाले थे।
Umran Malik, once hailed as the fastest bowler in the country, goes unsold. Just a little reminder that the limelight loves hard work and improvement. If skip that, and it’ll toss you aside!
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 25, 2024
Once an upcoming sensation of Team India now getting Unsold at IPL must be the saddest Feeling for any Fan
Umran Malik 💔
pic.twitter.com/BEnAXqT8Zz— ICT Fan (@Delphy06) November 25, 2024
आईपीएल में फेंकी है सबसे तेज गेंद
उमरान मलिक आईपीएल 2022 में जमकर चर्चा में रहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान ने गेंद से खूब कहर बरपाया था। सीजन में खेले 14 मैचों में उमरान ने 22 विकेट निकाले थे। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए इतिहास रच डाला था। उमरान लीग सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। हालांकि, इसके बाद अगले दो सीजन फास्ट बॉलर के लिए कुछ खास नहीं रहे। यही वजह है कि मेगा ऑक्शन में उमरान को कोई खरीदार नहीं मिल सका।