Sri Lanka vs Australia Test Series: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-1 से हराया था। इस जीत के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई तो वहीं पहली बार टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर होना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को अब श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है, लेकिन अब स्मिथ की चोट ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। अब अगर स्मिथ चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो कौन सा खिलाड़ी कप्तानी करेगा ये बड़ा सवाल है।
ट्रेविस हेड हो सकते हैं कप्तान
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट के दौरान स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट लग गई थी। जिसके चलते अब आगामी श्रीलंका सीरीज में स्मिथ के खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उनको श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है। उनकी जगह स्मिथ को कप्तान और ट्रेविस हेड को उपकप्तान बनाया था।
• Steve Smith: right elbow
• Matt Kuhnemann: right thumb
• Pat Cummins: left ankleInjury updates on all three ⬇️ pic.twitter.com/NsYmzObUcW
---विज्ञापन---— 7Cricket (@7Cricket) January 19, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, फैंस से किया ये वादा
अब अगर इस सीरीज से पहले स्मिथ पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर ट्रेविस हेड इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 जनवरी से 2 फरवरी तक और दूसरा टेस्ट मैच 6 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा।
Steve Smith was seen wearing a elbow Brace on Sunday😔
Hoping for a speedy recovery Smudge. https://t.co/XNBSCbc1Zr pic.twitter.com/ve1XxVcyRC— Max Cady From Cape Fear (@patrikbateman62) January 19, 2025
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे। जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को हराया था। इस सीरीज में ट्रेविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया था। हेड के बल्ले से इस सीरीज में 2 शतक निकले थे और वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। इसके अलावा स्मिथ का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर चौंकाया, इस खेल से है कनेक्शन