Tilak Varma: एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा ने हाल ही में अपनी जानलेवा बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साल 2022 में टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के दौरान तिलक वर्मा से बीमारी से जूझ रहे थे. इस सीरीज में खेले गए एक मैच के दौरान उनका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया था और उंगलिया भी काम नहीं कर रही थी. जिसके बाद उनके हाथ को ग्लव्स काटकर बाहर निकाला गया था. हालांकि उस वक्त बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी की बदौलत तिलक का इलाज समय रहते हो पाया था.
गंभीर बीमारी को लेकर तिलक वर्मा का खुलासा
ब्रेकफास्ट ऑफ चैंपियंस के नए एपिसोड में बोलते हुए तिलक वर्मा ने बताया कि “जब मैंने अपना पहला आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था तो उसके बाद मुझे एक गंभीर बीमारी हो गई थी, हालांकि मैंने आज तक इसके बारे में बात नहीं की. मुझे रैबडोमायोलिसिस नामक जानलेवा बीमारी हो गई थी. जिससे शरीर की हड्डियां टूटने लगती हैं. उस समय मैं घरेलू क्रिकेट और ए सीरीज खेलते हुए टेस्ट टीम जगह बनाने की कोशिश कर रहा था. मैं पूरी तरह से फिट रहना चाहता था. आराम करने की बजाय में जिम में रहता था. मैं सबसे फिट और बेहतरीन फील्डर बनना चाहता था.”
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: सिडनी में क्यों संन्यास ले सकते हैं विराट कोहली? ये 5 कारण उड़ा देंगे होश!
आगे तिलक वर्मा ने कहा “मैं बर्फ से नाहता था और ठीक होने की कोशिश कर रहा था. मांसपेशियों पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ा और आखिरकार वे टूट गईं. मेरी नसें भी बहुत ज्यादा अकड़ गई थी. बांग्लादेश में उस दौरान मैंने शतक बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अचानक मेरी आंखों से आंसू आने लगे थे और मेरी उंगलियों ने काम करना बंद कर दिया था. मुझे सब पत्थर जैसा लग रहा था. इसके बाद मुझे मैदान छोड़ना पड़ा. मेरी उंगलियां काम नहीं कर रही थी, जिसके कारण दस्ताने काटने पड़े थे.”
Tilak Varma said "I haven't opened up about this to anyone – After my first IPL, I had some health problems. I wanted to be fit. These things have not come out. I was diagnosed with something called Rhabdomyolysis in which muscle breakdowns happen. I had in me that I wanted to be… pic.twitter.com/wdqFfeFmGl
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2025
जय शाह और आकाश अंबानी का किया शुक्रिया
जब मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी को तिलक वर्मा की बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत जय शाह से संपर्क किया था. इसको लेकर तिलक वर्मा ने कहा मुंबई इंडियंस और जय शाह का शुक्रिया, उन्होंने तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा था कि अगर कुछ देर और हो जाती तो जान भी जा सकती थी. आईवी सुई भी डालते समय टूट रही थी. उस वक्त मेरे साथ मेरी मां थी.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: मैच विनर को बाहर करके गंभीर-गिल ने किया बड़ा ‘ब्लंडर’! सीरीज हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल










