---विज्ञापन---

खेल

तिलक वर्मा की जा सकती थी जान, इतने सालों बाद क्रिकेटर ने अब किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा ने हाल ही में अपनी जानलेवा बीमारी का जिक्र किया है. जिसके चलते उनकी जान जाते-जाते बची थी. पहली बार तिलक ने अपनी इस बीमारी के बारे में खुलकर बातचीत की है, हालांकि मुंबई इंडियंस और जय शाह की बदौलत उनका समय रहते इलाज हो गया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 24, 2025 12:37
Tilak Varma
Tilak Varma

Tilak Varma: एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा ने हाल ही में अपनी जानलेवा बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साल 2022 में टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के दौरान तिलक वर्मा से बीमारी से जूझ रहे थे. इस सीरीज में खेले गए एक मैच के दौरान उनका शरीर पूरी तरह से अकड़ गया था और उंगलिया भी काम नहीं कर रही थी. जिसके बाद उनके हाथ को ग्लव्स काटकर बाहर निकाला गया था. हालांकि उस वक्त बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी की बदौलत तिलक का इलाज समय रहते हो पाया था.

गंभीर बीमारी को लेकर तिलक वर्मा का खुलासा

ब्रेकफास्ट ऑफ चैंपियंस के नए एपिसोड में बोलते हुए तिलक वर्मा ने बताया कि “जब मैंने अपना पहला आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था तो उसके बाद मुझे एक गंभीर बीमारी हो गई थी, हालांकि मैंने आज तक इसके बारे में बात नहीं की. मुझे रैबडोमायोलिसिस नामक जानलेवा बीमारी हो गई थी. जिससे शरीर की हड्डियां टूटने लगती हैं. उस समय मैं घरेलू क्रिकेट और ए सीरीज खेलते हुए टेस्ट टीम जगह बनाने की कोशिश कर रहा था. मैं पूरी तरह से फिट रहना चाहता था. आराम करने की बजाय में जिम में रहता था. मैं सबसे फिट और बेहतरीन फील्डर बनना चाहता था.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: सिडनी में क्यों संन्यास ले सकते हैं विराट कोहली? ये 5 कारण उड़ा देंगे होश!

आगे तिलक वर्मा ने कहा “मैं बर्फ से नाहता था और ठीक होने की कोशिश कर रहा था. मांसपेशियों पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ा और आखिरकार वे टूट गईं. मेरी नसें भी बहुत ज्यादा अकड़ गई थी. बांग्लादेश में उस दौरान मैंने शतक बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अचानक मेरी आंखों से आंसू आने लगे थे और मेरी उंगलियों ने काम करना बंद कर दिया था. मुझे सब पत्थर जैसा लग रहा था. इसके बाद मुझे मैदान छोड़ना पड़ा. मेरी उंगलियां काम नहीं कर रही थी, जिसके कारण दस्ताने काटने पड़े थे.”

---विज्ञापन---

जय शाह और आकाश अंबानी का किया शुक्रिया

जब मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी को तिलक वर्मा की बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत जय शाह से संपर्क किया था. इसको लेकर तिलक वर्मा ने कहा मुंबई इंडियंस और जय शाह का शुक्रिया, उन्होंने तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा था कि अगर कुछ देर और हो जाती तो जान भी जा सकती थी. आईवी सुई भी डालते समय टूट रही थी. उस वक्त मेरे साथ मेरी मां थी.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: मैच विनर को बाहर करके गंभीर-गिल ने किया बड़ा ‘ब्लंडर’! सीरीज हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

First published on: Oct 24, 2025 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.