Team India Prize Money: हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने खजाना खोला है, जहां उसने पूरी टीम को इनाम के रूप में 58 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि दी है। यह राशि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमिटी के सदस्यों के बीच बांटी जाएगी। इसके तहत हर खिलाड़ी और हेड कोच गौतम गंभीर को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि हर कोचिंग स्टाफ में शामिल मेंबर को 50-50 लाख दिए जाएंगे।
THE BREAK-DOWN OF 58 CRORES OF CHAMPIONS TROPHY VICTORY. [Gaurav Gupta from TOI]
---विज्ञापन---Players – 3 Crores each.
Head Coach – 3 Crores each.
Support Staffs – 50 Lakhs each. pic.twitter.com/4m9mocji5t— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
---विज्ञापन---
बीसीसीआई सचिव सैकिया ने भारत के खिताब जीतने वाले दल को मिलने वाले 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का ब्योरा दिया है। उन्होंने बताया, ‘हर खिलाड़ी को तीन-तीन करोड़ मिलेंगे, जबकि हेड कोच गौतम गंभीर भी यही राशि पाएंगे। इसके अलावा अन्य कोचों को 50-50 मिलेंगे, जिसमें असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट, अभिषेक नायर, बैटिंग कोच सितांशु कोटक और बॉलिंग कोच मोर्न मोर्केल का नाम शामिल है। इसके अलावा बीसीसीआई अधिकारियों को 25-25 लाख दिए जाएंगे।’
लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है- रोजर बिन्नी
बता दें कि भारत ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर चार विकेट की रोमांचक जीत के साथ इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा किया था। इनामी राशि की घोषणा करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है और यह इनामी राशि टीम के समर्पण को मान्यता देती है। नकद पुरस्कार उस कड़ी मेहनत की मान्यता है जो हर कोई पर्दे के पीछे करता है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट ढ़ाचे को दिखाती है।’
🚨 NEWS 🚨
BCCI Announces Cash Prize for India’s victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent.
Details 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/si5V9RFFgX
— BCCI (@BCCI) March 20, 2025
भारत को मिले 20 करोड़ रुपये
भारत को खिताब जीतने पर 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) का नकद पुरस्कार मिला था। वहीं टूर्नामेंट के उपविजेता न्यूजीलैंड को 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिले।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम पर करोड़ों की बारिश, BCCI ने किया ऐलान