---विज्ञापन---

खेल

‘उन्हें 50 तक…’, विराट कोहली को लेकर तालीबानी नेता का बड़ा बयान

Virat Kohli: विराट कोहली ने अपनी खूबसूरत बैटिंग से दुनिया को अपना दीवाना बनाया है। कोहली को विश्व के लगभग हिस्सों में पसंद किया जाता है। अब रन मशीन को लेकर तालिबान के नेता ने बड़ा दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 13, 2025 22:25

Virat Kohli: विराट कोहली की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। उन्हें दुनिया के लगभग हर हिस्सों में पसंद किया जाता है। विराट कोहली ने इस साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, बीते साल उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। विराट, की बल्लेबाजी के दीवाने करोड़ों फैंस हैं और इसलिए वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। अब विराट को लेकर तालिबान के बड़े नेता ने बयान दिया है।

विराट कोहली को लेकर तालिबानी नेता ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास की घोषणा कर दी। ऐसा उनके लाखों फैंस मानते हैं। अब इस कड़ी में तालिबान के नेता अनस हक्कानी का भी नाम शामिल हुआ। उनके मुताबिक किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास ले लिया। उन्होंने शुभांकर मिश्रा पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि विराट कोहली को 50 साल की उम्र तक खेलना जारी रखना चाहिए। यहां तक ​​कि तालिबान भी उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करता है। उन्होंने टेस्ट मैचों में बहुत जल्दी संन्यास ले लिया।

---विज्ञापन---

वनडे में विराट कोहली खेलना जारी रखेंगे

टी-20 और टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली भारत के लिए वनडे खेलना जारी रखेंगे। इसके अलावा विराट आईपीएल भी खेलते रहेंगे। भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए। अक्टूबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा की वापसी की संभावना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? मैच विनर का कट सकता है पत्ता

विश्व कप 2027 पर नजरें

वनडे विश्व कप 2027 पर रोहित और विराट की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। लेकिन क्या बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता पाएगी। ये कहना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा को 1 साल से था इंतजार, अब सूफियान मुकीम से होगा हिसाब बराबर

First published on: Sep 13, 2025 10:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.