T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा के बीच खेला गया मैच खराब आउट फील्ड की वजह से रद्द हो गया है। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत को कनाडा के साथ एक-एक अंक बांटना पड़ा है। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत के 7 अंक हो गए हैं और वो ग्रुप में टॉप पर है। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत का सुपर-8 का शेड्यूल भी पक्का हो गया है। टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले स्थान पर हैं, जिस वजह से वो सुपर-8 में ग्रुप वन में रहेगी। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका को हराया है।
19 जून से खेले जाएंगे सुपर-8 के मुकाबले
19 जून से टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। सुपर-8 की 8 टीमों को दो ग्रुप (1 और 2) में रखा गया है। इसमें ग्रुप-1 में ए1, बी2, सी1, डी2 को रखा गया है। जबकि ग्रुप 2 में ए2, बी1, सी2 डी1 को रखा गया है। कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया ग्रुप वन में रहेगी। टीम इंडिया के समय 7 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +1।137 है।
India and Canada share a point each in Florida as match ends without a ball bowled.#T20WorldCup | #INDvCAN pic.twitter.com/1jXhe7rEvS
— ICC (@ICC) June 15, 2024
जानें टीम इंडिया का शेड्यूल
आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम के सुपर-8 में तीन मुकाबले 20, 22 और 24 जून को खेले जाएंगे। सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। ये मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। 22 जून को भारत का मुकाबला बांग्लादेश या नीदरलैंड से हो सकता है। यह मैच एंटीगुआ में खेला जाएगा। भारतीय टीम 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आ सकती है। यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम
ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर