---विज्ञापन---

सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम

T20 World Cup 2024 में अब सुपर-8 की स्थिति साफ हो रही है। अब तक 6 टीमों ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है। सुपर-8 में पहुंचने के लिए अब सिर्फ 4 टीमें दौड़ में हैं। इनमें से 2 टीम ही सुपर-8 में एंट्री करेंगी। बची हुई 2 टीमों को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना होगा। इस बीच सुपर-8 में भारत के अब तक 2 मैच भी तय हो चुके हैं। जबकि तीसरा मैच किससे होगा, इसके लिए भारतीय टीम को 17 जून तक इंतजार करना होगा।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 15, 2024 11:46
Share :
T20 World Cup India Team
T20 World Cup India Team

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज की लड़ाई खत्म होने को है। अब तक टूर्नामेंट के 32 मैच खेले जा चुके हैं। बचे हुए 23 मैचों के बाद टी20 क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिल जाएगा। इस टूर्नामेंट के खिताब की दौड़ में अब सिर्फ 8 टीमें ही रह जाएंगी। इनमें से 6 के नाम तय हो चुके हैं, जबकि बची हुई 2 टीमों का फैसला भी जल्द ही हो जाएगा। खिताब की ओर पहला कदम बढ़ाने वालों में भारत, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और USA की टीम शामिल हैं। जबकि खिताब की प्रबल दावेदारों में से कई टीमें इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई हैं। इनमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट के अगले चरण में यानी सुपर-8 में पहुंची है तो प्रशंसकों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सुपर-8 स्टेज पर भारत का मुकाबला कौन-कौन सी टीम से खेला जाएगा। अब आईसीसी की ओर से भारत के मुकाबलों की घोषणा कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

सुपर-8 में कितने मैच खेलने होंगे?

भारत के मुकाबलों से पहले इस बात को जान लेते हैं कि आखिर हर टीम को सुपर-8 में कितने मैच खेलने होंगे। आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कुल 20 टीमों को ग्रुप स्टेज में 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा था। हर ग्रुप से टॉप की 2 टीमों को सुपर-8 में एंट्री दी जा रही है। सुपर-8 में जाने पर 8 टीमों को 4-4 करके फिर से 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। इस हिसाब से सुपर-8 में हर टीम को 3-3 मैच खेलने होंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप की 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री कर लेंगी।

ये भी पढ़ें:-USA ने रचा इतिहास, सुपर-8 में पहुंचने के साथ T20 WC 2026 के लिए भी किया क्वालीफाई
भारत कब-कब खेलेगा मैच

भारतीय टीम भी सुपर-8 में 3 मैच खेलेगा। ये मैच 20, 22 व 24 जून को खेला जाएगा। 20 जून का मैच भारतीय टीम बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन मैदान पर खेलेगी। जबकि 22 जून का मैच भारत एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, 24 जून का मैच भारत को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेलना होगा।

कौन सी टीम से होगा भारत का मैच

भारतीय टीम के अब तक 2 टीमों से मैच तय हो चुके हैं। आईसीसी के फार्मेट के अनुसार भारतीय टीम 20 जून का मैच अफगानिस्तान से खेलेगा। जबकि 24 जून का मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-C में टॉप पोजिशन पर है। जबकि आस्ट्रेलिया ग्रुप-B में टॉप पर है। भारत, अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया तीनों ही टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। तीनों टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

तीसरा मैच किस टीम से

भारत का 20 व 24 जून का मैच तय हो चुका है। जबकि 22 जून का मैच किस टीम से होगा, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। ये तीसरी टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड होगी। 17 जून को बांग्लादेश का मैच नेपाल से और नीदरलैंड का मैच श्रीलंका से खेला जाएगा। बांग्लादेश अगर अपना मैच जीत लेती है तो वह 22 जून को भारत के सामने खेलती हुई नजर आएगी। वहीं, अगर बांग्लादेश अपना मैच हार जाती है और नीदरलैंड अपना मैच जीत लेती है तो नेट रन रेट के हिसाब से तय होगा कि भारत का मैच किस टीम से होगा। फिलहाल नेट रन रेट के मामले में बांग्लादेश मजबूत स्थिति में है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘पाकिस्तान टीम ने किया क्वालीफाई, लेकिन…’ विश्व कप से PAK के बाहर होते ही मीम्स की बरसात

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कुर्बानी के जानवर…पाकिस्तान के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 15, 2024 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें