T20 World Cup 2024 Rinku Singh: जबसे बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, तबसे रिंकू सिंह के नाम पर काफी चर्चाएं हो रही है। रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है, बल्कि उनको रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
सेलेक्टर्स के इस फैसले से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं। वहीं अब रिंकू सिंह को उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइजर्स के सह-मालिक और अभिनेता शाहरुख खान का साथ मिला है। टीम इंडिया का स्क्वाड जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रिंकू और शाहरुख दिखे एक साथ
बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। जिसमें रिंकू सिंह का नाम 15 सदस्यीय टीम में नहीं था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें रिंकू और शाहरुख खान को एक साथ देखा जा सकता है।
Shah Rukh Khan along with Rinku Singh on the way to Mumbai. [Viral Bhayani]
---विज्ञापन---– SRK is always with his players in tough times 👌pic.twitter.com/GS46CJm72b
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2024
ये वीडियो एक एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। दरअसल शाहरुख खान पहले ही कह चुके थे कि रिंकू सिंह अगर टी20 विश्व कप खेलते हैं तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होगी। टी20 विश्व कप के लिए टीम में मौका नहीं मिलने के बाद भी शाहरुख अपनी टीम के खिलाड़ी का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। ये वीडियो देखकर फैंस भी काफी खुश दिख रहे हैं। कई इंटरव्यू के दौरान शाहरुख, रिंकू की बल्लेबाजी की तारीफ कर चुके हैं।
“रिंकू सिंह शानदार खिलाड़ी हैं, इंशाअल्लाह उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिले”
◆ केकेआर के सह मालिक शाहरुख ख़ान ने कहा @iamsrk | Rinku Singh | #RinkuSingh | #IPL2024 | KKR pic.twitter.com/mHBY5TtrD4
— News24 (@news24tvchannel) April 30, 2024
रिंकू का आईपीएल 2024 नहीं रहा खास
आईपीएल 2024 में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। कुछ मैचों में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन जिन मैचों में उनको मौका मिला उस समय रिंकू कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हालांकि आईपीएल 2024 से पहले रिंकू ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। यहां से फैंस को लगने लगा था कि रिंकू इस बार विश्व कप में जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे लेकिन अब फैंस को और इंतजार करना होगा।
It’s hard to believe that Rinku Singh, averaging 89 with a strike rate of 177, didn’t make it into the Team India side. Rinku must be wondering what more he needs to do to earn his spot. Truly one of the unluckiest players.#RinkuSingh
pic.twitter.com/pXRzI2hxjz— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) May 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: स्क्वाड जारी होने बाद भी टीम में हो सकता है बदलाव, इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 5 खिलाड़ियों ने IPL में मचाया धमाल, फिर भी टीम में नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, भड़क गए फैंस; लगातार आ रहे रिएक्शन