T20 World Cup 2024 Team India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की संयुक्त मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए के द्वारा की जाएगी। इसका आगाज 1 जून से होना है और कुल 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए के साथ रखा गया है। टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू करेगी। अब इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा इस पर चर्चा होने लगी है। भारत का संभावित स्क्वाड सभी बना रहे हैं लेकिन उसी बीच अगर इसकी तुलना वनडे वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड से की जाए तो कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।
3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय
भारत के वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा खेले थे। कृष्णा को हार्दिक की इंजरी के बाद जगह मिली थी। वहीं यह तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं। अश्विन टी20 इंटरनेशनल से करीब डेढ़ साल से दूर हैं। वहीं शमी और कृष्णा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 से भी बाहर हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हाल ही में कैंसिल हुआ था, यह दो भी मुश्किल ही है कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बना पाएंगे।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा होंगे कप्तान, कौन होंगे भारत के अंतिम-15? देखें वर्ल्ड कप का संभावित स्क्वाड
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का यह था स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा (16th)।
टी20 वर्ल्ड कप में कितना बदलेगा स्क्वाड
अब अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह जैसे कई अलग नाम टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कई सीनियर्स जैसे विराट कोहली की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं केएल राहुल की जगह उनकी फिटनेस और आईपीएल के फॉर्म पर निर्भर करेगी। शुभमन गिल के लिए भी अंतिम-15 में जगह बनाना आसान नहीं लग रहा है। हालांकि, टेस्ट और वनडे टीम का वह नियमित हिस्सा हैं।
A Person played "Shot of the Century in T20 Cricket" and someone thinking of dropping Virat Kohli 😮
Dropping Kohli means Dropping World Cup, choice is yours 🙏#ViratKohli #T20WorldCup2024#RanjiTrophyFinal #IPL2024pic.twitter.com/3fRl1d42Mb
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 12, 2024
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 खेल सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तीनों नाम हैं चौंकाने वाले
यह भी पढ़ें- T20 World Cup से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली! किसे मौका देने का मन बना रहे सेलेक्टर्स