T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: बांग्लादेश और नेपाल के बीच खेले गए मैच के बाद सुपर-8 को लेकर तस्वीर साफ हो गई। इस मैच के बाद सुपर-8 की सभी टीमें पक्की हो गई। नेपाल को हराकर बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया। इस बार विश्व कप में 20 टीमों मे हिस्सा लिया, जिनमें से कई टीमों ने पहली बार विश्व कप खेला। वहीं अब 20 में से 12 टीमें बाहर हो चुकी है। अब बाकी की बची 8 टीमों के बीच सुपर-8 के मैच होंगे। सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं।
2 ग्रुप में बंटी 8 टीमें
सुपर-8 में अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश की टीमें कंफर्म हो गई है। इन सभी टीमों 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है।
पहला ग्रुप- भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।
दूसरा ग्रुप- यूएसए, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज।
Super Eight groups are locked 🔒
Who are the favourites to make it to the #T20WorldCup 2024 semi-finals? 👀 pic.twitter.com/fe0OkJpx2t
— ICC (@ICC) June 17, 2024
सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम अफगानिस्तान (20 जून)
भारत बनाम बांग्लादेश (22 जून)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (24 जून)
INDIA’S SCHEDULE IN SUPER 8 🇮🇳
India vs Afghanistan on June 20th.
India vs Bangladesh on June 22nd.
India vs Australia on June 24th. pic.twitter.com/QJdrjj3p1n— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों पर बारिश का खतरा, रद्द हो सकते हैं ये मैच
The schedule for the Super Eight stage of the #T20WorldCup has now been finalised 👀
Details ➡ https://t.co/K8gXT3Qngg pic.twitter.com/UPYqnbo3mx
— ICC (@ICC) June 17, 2024
टीम इंडिया नहीं हारी एक भी मैच
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक कमाल की फॉर्म में दिखी है। रोहित एंड कंपनी अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया का एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। अब टीम इंडिया अपनी इस फॉर्म को सुपर-8 के मैचों में भी जारी रखना चाहेगी।
A special interaction despite a washout in Florida 🤝
✈️ Next Stop: Barbados 🏖️#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/0KtT5nlR1l
— BCCI (@BCCI) June 17, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप