---विज्ञापन---

T20 WC 2024 के बीच नेपाल टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के बीच नेपाल टीम में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। इस खिलाड़ी को अभी तक अमेरिका के लिए वीजा नहीं मिला था लेकिन वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों में ये खिलाड़ी खेलता हुआ दिखाई देगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jun 10, 2024 13:41
Share :
T20 World Cup 2024 sandeep lamichhane join nepal squad
T20 World Cup 2024 sandeep lamichhane join nepal squad

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व के बीच अब नेपाल टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है। जी हां हम बात कर रहे नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की। जो वीजा नहीं मिलने के चलते अमेरिका में टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे, लेकिन अब संदीप वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले बाकी मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। दो बार संदीप का वीजा रद्द कर दिया गया था। टीम मैनेजमेंट शुरुआत से ही उनको नेपाल टीम में रखना चाहता था।

रेप केस में सुनाई गई थी 8 साल की सजा

दरअसल नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगा था। जिसके बाद कोर्ट ने संदीप को 8 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में उनकी सजा की अपील रद्द कर दी गई। लेकिन उनको अमेरिका के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते ही संदीप नेपाल के शुरुआती मैचों में खेल नहीं पाए थे।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: PAK को सुपर-8 में ऐसे पहुंचा सकते हैं भारत और आयरलैंड, समझें नया समीकरण

विश्व कप खेलने को लेकर संदीप लामिछाने ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि विश्व कप में टीम के अंतिम दो मैच जो वेस्टइंडीज में होने वाले है उनके लिए मैं नेपाल राष्ट्रिय क्रिकेट टीम से जुड़ने जा रहा हूं। मैं फैंस के सपने को पूरा करने के लिए काफी उत्साहित हूं।


नेपाल क्रिकेट संघ के सचिव पारस खड़का ने कहा कि संदीप लामिछाने टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे। जहां वे नेपाल टीम के साथ जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: क्या सिराज ने जानबूझकर मारी थी रिजवान को गेंद? Viral हो रहा वीडियो

ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: हार के बाद फूट-फूट कर रोया पाकिस्तानी खिलाड़ी, रोहित ने कराया चुप; देखें खास तस्वीरें

First published on: Jun 10, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें