T20 World Cup 2024: टी20 विश्व के बीच अब नेपाल टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है। जी हां हम बात कर रहे नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की। जो वीजा नहीं मिलने के चलते अमेरिका में टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे, लेकिन अब संदीप वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले बाकी मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। दो बार संदीप का वीजा रद्द कर दिया गया था। टीम मैनेजमेंट शुरुआत से ही उनको नेपाल टीम में रखना चाहता था।
रेप केस में सुनाई गई थी 8 साल की सजा
दरअसल नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगा था। जिसके बाद कोर्ट ने संदीप को 8 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में उनकी सजा की अपील रद्द कर दी गई। लेकिन उनको अमेरिका के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते ही संदीप नेपाल के शुरुआती मैचों में खेल नहीं पाए थे।
Namaste 🙏
Hello from West Indies.🏝️❤️ pic.twitter.com/7w6y6lEslO— Sandeep Lamichhane (@Sandeep25) June 10, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: PAK को सुपर-8 में ऐसे पहुंचा सकते हैं भारत और आयरलैंड, समझें नया समीकरण
Press release from CAN:
Sandeep Lamichhane will be playing the matches in the West Indies. pic.twitter.com/j8NcwBP81m— Nepal’s Rhino Army 🦏 🇳🇵 (@NepalsRhinoArmy) June 10, 2024
विश्व कप खेलने को लेकर संदीप लामिछाने ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि विश्व कप में टीम के अंतिम दो मैच जो वेस्टइंडीज में होने वाले है उनके लिए मैं नेपाल राष्ट्रिय क्रिकेट टीम से जुड़ने जा रहा हूं। मैं फैंस के सपने को पूरा करने के लिए काफी उत्साहित हूं।
Sandeep Lamichhane was refused a visa to enter the United States. But he will now join the Nepal squad for the matches in West Indies #T20WorldCup2024
Details – https://t.co/1GxBH3j2UI pic.twitter.com/ttJlN5Misa
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 10, 2024
नेपाल क्रिकेट संघ के सचिव पारस खड़का ने कहा कि संदीप लामिछाने टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे। जहां वे नेपाल टीम के साथ जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: क्या सिराज ने जानबूझकर मारी थी रिजवान को गेंद? Viral हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: हार के बाद फूट-फूट कर रोया पाकिस्तानी खिलाड़ी, रोहित ने कराया चुप; देखें खास तस्वीरें