T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में इन दिनों टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। आईपीएल के बाद टीम इंडिया को टी20 विश्व कप खेलना है। जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान भी हो सकता है। जिससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी बात कही है।
क्या विश्व कप के लिए अमेरिका आ रहे धोनी?
रोहित शर्मा ने क्लब फायर पॉडकास्ट में एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ बातचीत करते हुए बताया कि जिस तरह से इस सीजन एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे हैं मैं उससे काफी ज्यादा प्रभावित हूं। जैसे धोनी ने आखिरी में महज 4 गेंद खेली और 20 रन बनाए उन्होंने बहुत प्रभाव डाला। वैसे धोनी को वेस्टइंडीज आने के लिए मनाना मुश्किल रहेगा, क्योंकि वे इंजर्ड हैं। हालांकि वे अमेरिका आ रहे है लेकिन वे गोल्फ खेलने के लिए आएंगे। इसके अलावा मुझे लगता है वेस्टइंडीज आने के लिए दिनेश कार्तिक को मनाना आसान होगा।
दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी से प्रभावित रोहित
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिनिशर का रोल अच्छे से निभा रहे हैं। जिस तरह से दिनेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उसके बाद से उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठने लगी है।
Rohit Sharma said “Dhoni came to bat for just 4 balls, made a huge impact and that was the difference at the end — it will be hard to convince MS to come to West Indies I guess (T20 WC, big smile) but he is coming to the US as he is into Golf these days”. [Club Prairie Fire YT] pic.twitter.com/vMsofnYL9u
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024
वहीं दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से प्रभावित होकर रोहित ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। रोहित शर्मा के इस बयान के बात लग रहा है कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स दिनेश कार्तिक के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। क्योंकि दिनेश का हालिया फॉर्म काफी शानदार है और उनके पास काफी अनुभव भी है।
Rohit Sharma said, “In the match against SRH, Dinesh Karthik went somewhere and said, some captain was asking me, if I am ready for the World Cup, so this is the answer from my side. (Smile)”. pic.twitter.com/twwn0ZbduI
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 18, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, सेलेक्टर्स के साथ मीटिंग को लेकर कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: USA टीम को मिला नया हेड कोच, इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ये अनकैप्ड खिलाड़ी कराएगा मोहम्मद सिराज की छुट्टी, IPL में मचा रहा धमाल