---विज्ञापन---

T20 WC 2024: USA टीम को मिला नया हेड कोच, इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई है। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम नया हेड कोच मिल गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को ये जिम्मेदारी मिली है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 18, 2024 11:38
Share :
t20 world cup 2024 stuart law USA cricket team head coach
t20 world cup 2024 USA cricket team head coach Image Credit: Social Media

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज के पास है। विश्व कप के लिए जल्द ही सभी देश अपनी-अपनी टामों का ऐलान कर सकते हैं। वहीं अब फैंस की नजरें भी सभी टीमों के स्क्वाड पर टिकी है। वहीं इससे पहले एक टीम को नया हेड कोच मिल चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं यूएसए टीम की। टी20 विश्व कप 2024 से पहले इस टीम को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर के रूप में नया हेड कोच मिला है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ अब टी20 विश्व कप 2024 से पहले यूएसए टीम के हेड कोच बन गए हैं। अब स्टुअर्ट लॉ अगले महीने से होने वाली यूएसए और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज में कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे। स्टुअर्ट लॉ को कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है। श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ लॉ ने काम किया है।

---विज्ञापन---

यूएसए क्रिकेट टीम का हेड बनने के बाद स्टुअर्ट लॉ ने बताया कि मेरे लिए यूएसए क्रिकेट में शामिल होना अच्छा अवसर है। हम इस टीम के साथ बहुत काम करेंगे जिससे आगे चलकर ये एक मजबूत टीम बन सके। इसकी शुरुआत हम बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज से करने वाले हैं। जिसके बाद हमारी नजरें आगामी टी20 विश्व कप 2024 पर होगी।

स्टुअर्ट लॉ के यूएसए क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद यूएसए क्रिकेट के चेयरपर्सन वेणु पिसिके ने कहा कि स्टुअर्ट लॉ के पास काफी ज्यादा अनुभव है। वे टीम में काफी ज्यादा आत्मविश्वास भरेंगे। जिससे टीम सफलता हासिल करेगी। वे काफी अच्छे कोच हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में कई टीमों को सफलता तक पहुंचाया है। अब उनके यूएसए क्रिकेट में शामिल होने के बाद टीम को काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए के मैच

6 जून पाकिस्तान

12 जून भारत

14 जून आयरलैंड

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत को मिला विश्व कप जिताने वाला फिनिशर, IPL में कर रहा गेंदबाजों की कुटाई

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: क्या खत्म हो गई विकेटकीपर की रेस? अब ये दिग्गज खेल सकता है विश्व कप

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ये अनकैप्ड खिलाड़ी कराएगा मोहम्मद सिराज की छुट्टी, IPL में मचा रहा धमाल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 18, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें