T20 World Cup 2024 Rishabh Pant: स्टार बल्लेबाज और ‘चैंपियन’ के नाम से मशहूर ऋषभ पंत की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है। पंत ने लगभग 18 महीने बाद वापसी की है। वह टी-20 वर्ल्ड कप के तहत बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में बल्लेबाजी करने उतरे। पंत ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 4 चौके-4 छक्के ठोक 165.52 के स्ट्राइक रेट से 53 रन जड़े। वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों से पहले पंत की इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने उनके फैंस को मुरीद बना लिया है। फैंस ने पंत की वापसी का जश्न नेक काम करके मनाया। जिसे जानकर आप भी सलाम करेंगे।
अनाथालय के बच्चों को बांटी किट
दरअसल, ऋषभ पंत के केरल में भी हजारों फैंस हैं। उनमें से कुछ प्रशंसकों ने कोल्लम के एक अनाथालय में बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी किट वितरित की। इसके अलावा उनके साथ केक काटकर स्टार खिलाड़ी की वापसी का जश्न मनाया। इस केक पर ऋषभ पंत के लिए खास संदेश लिखा था। फैंस ने इस तरह 18 महीनों के लंबे समय के बाद पंत की टीम इंडिया में वापसी का जश्न मनाकर लोगों का दिल खुश कर दिया।
Rishabh Pant fans in Kerala celebrated their Idol’s return to Indian team after 18 long months in an orphanage in Kollam by distributing school bags, Stationary kits to kids and cutting a cake with them. 👌 pic.twitter.com/xhWeT9GvDL
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2024
---विज्ञापन---
दिसंबर 2022 में हुआ था एक्सीडेंट
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट हो गया था। वह अपनी मां से मिलने घर जा रहे थे। इस हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद पंत करीब 1.5 साल तक क्रिकेट से दूर रहे। मार्च 2024 में वह IPL में लौटे। जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके प्रदर्शन के जरिए उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। अब वह टीम के प्रमुख विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
Back in the Indian kit after more than 16 months 👕🇮🇳#RishabhPant #T20WorldCup pic.twitter.com/EKkrOMwVZr
— ICC (@ICC) May 29, 2024
मेरे अंदर एक अलग ही एनर्जी
हाल ही में पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया की जर्सी पहनने के बाद मेरे अंदर एक अलग ही एनर्जी महसूस हुई है। मैं रोमांचित हूं। यह एक अलग ही तरह का अनुभव है। पंत ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो फिर से मेरा डेब्यू हो रहा है। मैं तरोताजा होकर आ रहा हूं। जिंदगी में सोचने का नजरिया भी काफी बदल गया है। अब मैं सिर्फ उस समय के इंतजार में हूं, जब दोबारा टीम इंडिया के खेलने लिए उतरूंगा।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जीत के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान, ऋषभ पंत को नंबर-3 पर भेजने की बताई वजह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किलें, मैक्सवेल और स्टार्क को लेकर बढ़ी टेंशन