---विज्ञापन---

T20 WC 2024: वार्मअप मैच भी नहीं खेल सकेंगे रिंकू सिंह, जानें क्या है ICC का नियम

T20 World Cup 2024: क्या रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को वार्मअप मैच में जगह दी जा सकती है? इसे लेकर क्या है आईसीसी का नियम, आइए जानते हैं...

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 29, 2024 23:25
Share :
Rinku Singh Team India
Rinku Singh Team India

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के तहत वार्मअप मैचों की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया अपना इकलौता वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलेगी। कहा जा रहा है कि इस मैच में विराट कोहली शामिल नहीं रहेंगे। फिलहाल वे टीम इंडिया के स्क्वाड से नहीं जुड़े हैं। उनके जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब ऐसे में विराट कोहली वार्मअप मैच में नहीं खेलते हैं तो क्या रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है? इसका जवाब है- नहीं। आइए जानते हैं कि वार्मअप मैचों को लेकर इसका नियम क्या है।

सिर्फ 15 खिलाड़ियों में से खेलने की अनुमति

आईसीसी के नियम के अनुसार, केवल 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी ही वार्मअप मुकाबलों में खेल सकते हैं। हालांकि किसी परिस्थिति में टीम के कोचिंग स्टाफ को उतरने की अनुमति मिल सकती है। जैसा कि ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के वार्मअप मैच को लेकर स्थिति बनी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की कमी के चलते चीफ सेलेक्टर से लेकर बैटिंग कोच तक को फील्डिंग करनी पड़ी।

---विज्ञापन---

क्या है 11-4 का फॉर्मूला 

दरअसल, इंटरनेशनल मैच की तरह ही वार्मअप मैच में भी प्लेइंग इलेवन चुननी होती है। यदि प्लेइंग इलेवन में से किसी खिलाड़ी को किसी परिस्थिति में बाहर जाना पड़े तो उसकी जगह बेंच पर बैठे 4 खिलाड़ियों में से एक को शामिल करने की अनुमति मिलती है। इस तरह रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को शायद वार्मअप मैच में मौका नहीं मिल पाए।

रिंकू सिंह को कब मिल सकता है मौका?

रिंकू सिंह या रिजर्व में शामिल किसी खिलाड़ी को खेलने का मौका तभी मिल सकता है जब कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो या फिर किसी परिस्थिति में उसे जाना पड़े। चोटिल होने की स्थिति में ट्रैवल रिजर्व में से किसी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: रितिका सजदेह के बाद राहुल तेवतिया का पोस्ट वायरल, पाकिस्तान में हिंदुओं के हालातों पर बयां किया दर्द

T20 WC के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करने पर मिली जान से मारने की धमकी, पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: KKR इन 4 को कर सकती है रिटेन, 3 के लिए राइट टू मैच कार्ड, दिग्गज ने चुनी परफेक्ट टीम 

ये भी पढ़ें: ‘रोहित शर्मा को रिटेन नहीं करेगी मुंबई इंडियंस…’, आकाश चोपड़ा ने बताए 4 खिलाड़ियों के नाम 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कितने बजे होंगे वर्ल्ड कप के मैच, टीम इंडिया कब-कब खेलेगी? जानें पूरी डिटेल 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 29, 2024 11:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें