T20 World Cup 2024 USA Vs PAK: डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 6 जून को पाकिस्तान और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला था। टॉस जीतकर यूएसए ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए थे।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम ने भी 159 रन बनाए। यूएसए की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। मैच टाई होने पर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में यूएसए को जीत मिली। कप्तान मोनांक पटेल ने जीत को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही।
USA captain Monank Patel got emotional after the win. 🥹❤️
– The celebrations from USA team say it all. 💯 pic.twitter.com/2Acm37EBPC
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘ये कहां फंस गया..’ PAK की हार के बाद गैरी कर्स्टन को लेकर फैंस के रिएक्शन वायरल
‘हमें कभी सुपर ओवर में नहीं जाना चाहिए था’
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेले गए मैच का परिणाम आखिरकार सुपर ओवर में निकला। दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने से मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। सुपर ओवर में यूएसए के धाकड़ गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद टीम के कप्तान ने कहा हम पहली ही गेंद से पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने शुरुआत में अच्छे बल्लेबाजी की। आखिरी के अंतिम चार ओवरों में हमने गति खो दी। अगर हम अपने गति को बरकरार रखते तो हमें सुपर ओवर में नहीं जाना पड़ता।
SHOT OF THE MATCH FROM MONANK PATEL. pic.twitter.com/RuPPlVVAt2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024
सुपर ओवर में निकला था नतीजा
डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में जब कल खेल शुरू हुआ तो किसी को नहीं पता था कि मैच का परिणाम सुपर ओवर में निकलेगा। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को इस मैच में करारी मात दी। पाकिस्तान की तरफ से दिए गए 159 रन के लक्ष्य को यूएसए ने बनाकर मैच को टाई कर दिया। जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया। जिसमें यूएसए ने 19 रन का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया। पाकिस्तान 6 गेंदो पर 13 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
ये भी पढ़ें:- PAK Vs USA: क्रिकेट मैदान पर फिर विवाद, पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप
ये भी पढ़ें:- कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? भारत के लिए खेला विश्व कप, अब USA टीम में रहकर PAK को दिखाया आयना