T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में यूएसए और भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। बाबर आजम की टीम को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के निशाने पर आ गई है। इस बीच खबर है कि पीसीबी ने कई खिलाड़ियों पर एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। ये खिलाड़ी पीसीबी की नजरों में खटकने लगे हैं।
वहाब रियाज को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
अब टीम कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। पाकिस्तान की मीडिया जियो न्यूज के अनुसार, ऑपरेशन क्लीनअप के तहत टीम में महत्वपूर्ण बदलाव किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि टीम के वरिष्ठ प्रबंधक और चयन समिति के सदस्य वहाब रियाज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को भी बाहर किया जा सकता है। टीम में बदलाव के लिए कप्तान बाबर आजम और मुख्य कोच गैरी कर्स्टन से राय ली जाएगी। जिन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, उनमें इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर, आजम खान और उस्मान खान का नाम शामिल है। पाकिस्तान टीम से उनकी जगह छीनी जा सकती है।
India win the game in New York by six runs.#INDvPAK | #T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/rEddMmEyWL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 9, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कौन-कौन सी टीम सुपर-8 में कर सकती है प्रवेश? यहां समझें समीकरण
टीम के खिलाड़ियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ियों का एक ग्रुप मैनेजर के इशारे पर पीसीबी अधिकारियों को ब्लैकमेल कर रहा था। उन्होंने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए बोर्ड पर दबाव डाला था। आपको बता दें कि पूर्व निदेशक मोहम्मद हफीज की ओर से एक रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों के ग्रुप बनने और प्रदर्शन की बजाय पैसे को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया था। कहा जा रहा है कि हफीज की इस रिपोर्ट की भी पड़ताल की जाएगी। गौरतलब है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ी सर्जरी की जरूरत है।
Terrific job by the bowlers as India are all out for 1️⃣1️⃣9️⃣ ✨
Over to the batters after the break 🏏#INDvPAK | #T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/89xbY8pMen
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 9, 2024
ऐसा रहा था टीम का प्रदर्शन
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। उसे यूएसए के खिलाफ मुकाबले में सुपर ओवर का सामना करना पड़ा। जिसमें उसे 5 रन से हार मिली। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मैच में उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से महज 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सके थे। कप्तान बाबर आजम 13, उस्मान खान 13, फखर जमां 13, इमाद वसीम 15, शादाब खान 4 और इफ्तिखार अहमद 5 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब कनाडा से पिटेगा पाकिस्तान? ये 5 खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘बाबर आजम को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’ PAK के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल