T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से हो गया है। दुनियाभर में इस मेगा इवेंट की धूम देखने को मिल रही है। वहीं इन सबके बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का एक धाकड़ खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट में एक नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गया है। एमएलसी के दूसरे सीजन में अब ये खिलाड़ी टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से खेलता हुआ दिखाई देगा। इस टीम में उनके साथ डेरिल मिचेल और एडेन मारक्रम भी होंगे।
टेक्सास सुपर किंग्स के साथ जुड़े स्टोइनिस
मेजर क्रिकेट लीग में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर्स मार्कस स्टोइनिस टेक्सास सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं। आईपीएल 2024 में स्टोइनिस ने इसी फ्रेंचाइजी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने शानदार शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई थी। अब उसी फ्रेंचाइजी की दूसरी टीम के लिए स्टोइनिस खेलते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल स्टोइनिस विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है और उनका फोसक विश्व कप पर है।
First Pat Cummins, now Marcus Stoinis 🔥🔥🔥
Some big players are heading to the MLC. @smit2592 has more on the Aussie allrounder’s move to the Texas Super Kings https://t.co/oHHm2cWyJ2 pic.twitter.com/hKeiyOsoul
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) June 5, 2024
Welcome To Texas Super Kings 💛
The Incredible Allrounder 💪🏻
Marcus Stoinis 🔥✨#WhistleForTexas #MLC2024 pic.twitter.com/BgaiunoPGa
— YELLOVE 𝕏 Fever™ (@hajuri_janardan) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: नहीं सुधरेगी पाकिस्तान टीम, 25 डॉलर में डिनर होस्ट करके बनवा लिया मजाक
आईपीएल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
भले ही आईपीएल 2024 सीजन-17 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने टीम के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। इस सीजन स्टोइनिस ने 14 मैचों में 388 रन बनाए थे। जिसके बाद स्टोइनिस अब टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
Marcus Stoinis had fun against Rahul Chahar but chahar had the last laugh.
This is the main problem of Most of LSG batters, they are getting the strike but not able finish on high.pic.twitter.com/dFHtc7ZDI3
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 30, 2024
मेजर क्रिकेट लीग में दिखेंगे ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
मेजर क्रिकेट लीग सीजन-2 में इस बार कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसमें पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कोच राहुल की विदाई को लेकर रोहित शर्मा हुए भावुक, पुराने दिनों को किया याद
ये भी पढ़ें:- IND VS PAK: सावधान टीम इंडिया! ये पाकिस्तानी स्टार अकेले जीता सकता है मैच, पूर्व दिग्गज की चेतावनी