Pakistan Cricketrs Dinner 25 Dollar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोशल मीडिया पर अक्सर मजाक का केंद्र बन जाती है। टी20 विश्व कप को लेकर इन दिनों पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क में मौजूद है। वहीं उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक प्राइवेट डिनर होस्ट किया। जिसमें फैंस महज 25 डॉलर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल सकते हैं। वहीं अब उनके इस डिनर को लेकर सोशल मीडिया पर पाक टीम का मजाक बन रहा है। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर ने इस तरह के आयोजन में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के जाने पर आलोचना की है।
राशिद लतीफ ने की कड़ी आलोचना
इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राशिद पाकिस्तान टीम द्वारा 25 डॉलर में आयोजित किए गए डिनर पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लतीफ का कहना है कि टीम आधिकारिक डिनर करती है लेकिन ये निजी डिनर था। ऐसा कौन करता है, ये सही नहीं है। 25 डॉलर में लोग हमारे खिलाड़ियों से मिले, अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो। इससे टीम के खिलाड़ियों के फोकस और मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
How can you Meet and Greet During and before World Cup ? Why @TheRealPCBMedia allow to do private Dinners ? They change practice timings for participate in commercial Dinners . please focus on cricket and money will come automatically.. entry Fees $ 25.00 pic.twitter.com/CKJE2GAJhv
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) June 4, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कोच राहुल की विदाई को लेकर रोहित शर्मा हुए भावुक, पुराने दिनों को किया याद
आगे राशिद लतीफ कहते हैं कि हमारे समय में 2 या 3 डिनर रखे जाते थे वो सब आधिकारिक डिनर होते थे। लेकिन अब खिलाड़ियों को थोड़ा सावधान रहना चाहिए, इस तरह से 25 डॉलर की रकम को उजागर नहीं करना चाहिए।
Pacers in action 🌀#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/e5pjczbree
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 4, 2024
6 जून को पाकिस्तान का पहला मैच
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून से करने वाली है। टीम का पहला मैच मेजबान यूएसए के साथ होगा। इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया के साथ 9 जून को होगा। जिस पर करोड़ों फैंस की नजरें टिकी हैं। पाक टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आजम के हाथों में हैं।
ये भी पढ़ें:- IND VS PAK: सावधान टीम इंडिया! ये पाकिस्तानी स्टार अकेले जीता सकता है मैच, पूर्व दिग्गज की चेतावनी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 20 नहीं 5-5 ओवर का हो सकता है भारत-पाक मैच, क्या है वजह?