T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहले दिन ही 2 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी आयरलैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम एक वॉर्म-अप मैच खेल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी। यह मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को
टी20 विश्व कप 2024 में खिताब के लिए 20 टीमें टकराएंगी। इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के अलावा आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा को जगह मिली है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के मुकाबलों की बात करें तो 5 जून को मैन इन ब्लू आयरलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। 12 जून को रोहित शर्मा एंड कंपनी अमेरिका से और 15 जून से कनाडा से टकराएगी।
2 बैच में रवाना होगी भारतीय टीम
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम 2 बैच में विश्व कप के लिए रवाना होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले बैच में वह खिलाड़ी अमेरिका की उड़ान भरेंगे, जिनकी टीमें फाइनल में नहीं पहुंची हैं। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ भी इसी दिन रवाना होगा। दूसरा बैच IPL 2024 के फाइनल के बाद रवाना होगा। टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
---विज्ञापन---Let’s get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
ये भी पढ़ें: SRH vs GT: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो किसे होगा फायदा? समझें प्लेऑफ का समीकरण
ये भी पढ़ें: Legends Cricket League: मैच फिक्सिंग के बाद श्रीलंकाई कोर्ट ने 2 भारतीयों को सुनाई कठोर सजा