---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा भारत को हराना, आंकड़ों से समझें कैसे

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। 2 जून से ICC के इस मेगा इवेंट की शुरुआत होगी।

Edited By : Rajat Gupta | May 16, 2024 07:00
Share :
IND vs PAK Head To Head Record in T20 World Cup india pakistan
9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। 2 जून से ICC के इस मेगा इवेंट की शुरुआत होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 9 जून को मैन इन ब्लू का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। दुनियाभर की निगाहें इस मैच पर टिकी होंगी। क्रिकेट प्रेमियों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी नजर आती है।

टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला टाई भी रहा है। हालांकि, बॉल आउट में भारतीय टीम ने इस मैच को भी जीत लिया था। आंकड़ों से साफ है कि बाबर आजम एंड कंपनी के लिए भारतीय टीम को हराना आसान नहीं रहने वाला है।

---विज्ञापन---

टी20 विश्व कप 2007

टी20 विश्व कप 2007 में ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हुई थी। यह मैच टाई रहा था। हालांकि, बॉल आउट में जीत टीम इंडिया को मिली थी। टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से शिकस्त दी थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान टीम 152 रन पर ही सिमट गई थी।

टी20 विश्व कप 2012

टी20 विश्व कप 2012 में सुपर-8 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था। जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे, जिन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे। टी20 विश्व कप 2014 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी थी। टी20 विश्व कप 2016 में टीम इंडिया ने शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम को 6 विकेट से परास्त किया था।

2021 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था

टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (79) और बाबर आजम (68) के अर्धशतक की बदौलत बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया था। टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने बाबर आजम की टीम को 4 विकेट से मात दी थी।

ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: जानें क्या होता है Q-Collar, जिसे पहनकर मैदान पर उतरे टॉम कोहलर कैडमोर

ये भी पढ़ें: नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप केस में बरी, टी20 विश्व कप 2024 में मिल सकता है मौका

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 16, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें