T20 World Cup 2024 India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच काफी रोमांच भरा मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजों ने छोटे से स्कोर का बचाव करते हुए पाकिस्तानी टीम के जबड़े से जीत छीनकर उसे शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर-8 में जाने की अपनी राह आसान कर ली है। जबकि, पाकिस्तानी टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम को सुपर-8 में जाने के लिए बाकी के दो मैचों में महज एक जीत की दरकार है। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम को सुपर-8 में एंट्री पाने के लिए अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने पड़ेंगे और साथ ही दूसरी टीमों पर भी उसे निर्भर रहना होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब इस विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो पाएगा या नहीं? अगर समीकरण पर नजर डाली जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच अभी भी मैच हो सकता है आइये हम आपको बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान का मैच इस विश्व कप में फिर से कैसे हो सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ’10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें नहीं सिखा सकता’…’, इन 3 बल्लेबाजों पर फूटा पूर्व दिग्गज का गुस्सा
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: स्कॉटलैंड ने बढ़ाई चैंपियन इंग्लैंड की टेंशन, विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर!
क्या इस विश्व कप में होगी भिड़ंत
विश्व कप के मौजूदा संस्करण में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं। आईसीसी ने विश्व कप 2024 में 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांट रखा है। भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएसए, कनाडा और आयरलैंड भी शामिल है। आईसीसी के फॉर्मेट के अनुसार चारों ग्रुप से शीर्ष की 2-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। सुपर-8 में भी टीमों को आईसीसी ने दो ग्रुप में बांट रखा है। फॉर्मेट के अनुसार सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा।
ग्रुप-1 में ग्रुप-A और ग्रुप-C की टॉप पर रहने वाली टीम और ग्रुप-B व ग्रुप-D की दूसरे स्थान की टीम को जगह मिलेगी। यानी ग्रुप 1 में जाकर टीमों की स्थिति बदल जाएगी। वहीं ग्रुप-2 में ग्रुप-A व ग्रुप-C की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम और ग्रुप-B व ग्रुप-D की शीर्ष की टीम शामिल होगी। इस फॉर्मेट के आधार पर अगर पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर भी ले तो उसका सामना सुपर-8 में भारतीय टीम से नहीं होगा। यानी भारत पाकिस्तान की टीम एक ग्रुप में रहने के कारण सुपर 8 में जाने पर अलग अलग ग्रुप में बंट जाएगी। इस तरह उनका मुकाबला सुपर 8 में एक दूसरे से संभव नहीं है।
Most consecutive Wins vs an opponent in ODI WC History – 8* Wins by India vs PAK.
Most Wins vs an opponent in T20 WC History – 7* Wins by India vs PAK.
– The Domination of Team India over Pakistan in ICC Tournaments is Insane. 🇮🇳🙌 pic.twitter.com/rFbjjxVblM
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 10, 2024
सेमीफाइनल या फाइनल में हो सकती है भिड़ंत
टी विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल मैच में हो सकता है। हालांकि इसके लिए पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचना होगा। इसके बाद भारत को अपने ग्रुप में पहले स्थान पर और पाकिस्तान को अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहना होगा। तब जाकर दोनों टीमें एक बार फिर सेमीफाइनल खेल सकती हैं। अगर ऐसा नहीं होता है और दोनों टीमें अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहती हैं तो सेमीफाइनल जीतकर फाइनल का सफर तय कर सकती हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में इसी तरह हार के बाद फाइनल तक पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: क्या सिराज ने जानबूझकर मारी थी रिजवान को गेंद? Viral हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: बुमराह…हार्दिक नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी साबित हुआ ‘X फैक्टर’
वर्ल्ड कप में नहीं तो यहां होगी अगली भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अगर इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं हुआ तो दोनों टीमों के बीच अगली भिड़ंत लाहौर में हो सकती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच भी मैच खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम ने लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। ऐसे में बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजेगा या नहीं? इसपर अभी कोई प्रतिक्रिया बीसीसीआई ने नहीं दी है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है तो माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच लाहौर में मैच खेला जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर हराने का शानदार मौका होगा।
🚨EXCLUSIVE🚨
India vs Pakistan in the 2025 Champions Trophy to be held in Lahore.
More details here – https://t.co/BDtChfX2gq pic.twitter.com/Ap9m9HFRPX
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 10, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के बीच नेपाल टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा, टीवी की जगह तोड़ा तरबूज…वायरल हुआ वीडियो