T20 World Cup 2024 Team India: भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप में खेलते हुई दिखाई देगी। जिसको लेकर जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। फैंस की नजरें भी टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हैं। वहीं टीम इंडिया को लेकर अब जमैका के पूर्व धावक का बड़ा बयान सामने आया है।
जमैका का ये धावक इन दिनों आईपीएल 2024 पर अपनी नजरें बनाए हुए है, ऐसे में बीसीसीआई को भी इस टूर्नामेंट के दौरान ही टीम इंडिया का ऐलान करना है। जिसको लेकर पूर्व धावक का मानना है कि आईपीएल में भारत के कई प्रतिभावान खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते टीम इंडिया को चुनना सेलेक्टर्स के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो रहा है।
‘विश्व कप में 3 भारतीय टीम’
आईपीएल की पॉपुलेरिटी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। ऐसे में जमैका के पूर्व धावक योहान ब्लेक भी आईपीएल का मजा ले रहे हैं। वहीं अब टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को लेकर योहान ब्लेक ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध अपार प्रतिभा पूल के कारण भारतीय टी20 विश्व कप टीम का चयन करना अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण है। इतने सारे प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी हैं कि ऐसा लगता है कि वे संभावित रूप से विश्व कप में तीन टीमों को भेज सकते हैं। आखिर में योहान ने बीसीसीआई, आईपीएल और आईसीसी को भी टैग किया है।
Currently, it is incredibly challenging to select the Indian T20 World Cup team due to the immense talent pool available. There are so many talented Indian players that it seems like they could potentially send three teams to the World Cup. @IPL @BCCI @ICC
---विज्ञापन---— Yohan Blake (@YohanBlake) April 23, 2024
भारतीय टीम के स्क्वाड पर टिकी नजर
1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है।
इस ग्रुप में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीम को रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क में खेलेगी। अब जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 या 28 अप्रैल को बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: अंपायरिंग पर फिर उठे सवाल, जडेजा की नो बॉल पर भड़के फैंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मार्कस स्टोइनिस का तूफान, Points Table में हलचल; प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक
ये भई पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी लगभग कंफर्म! पूर्व कप्तान ने बताए नाम