T20 World Cup 2024 SA vs ENG: टी20 विश्व कप में अपने दूसरे सुपर-8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया था। इस मैच को जीतन के साथ साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह भी लगभग पक्की कर ली है। वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को आईसीसी ने सजा सुनाई है। खिलाड़ी को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। जिसके बाद आईसीसी ने इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया है।
डेविड मिलर पर गिरी गाज
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में डेविड मिलर ने अंपायर के फैसले पर काफी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके चलते मिलर को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इतना ही नहीं मिलर को एक डिमेरिट अंक दिया गया है।
David Miller handed a Demerit Point for showing dissent at an umpire’s decision. pic.twitter.com/jBvV9Qos4D
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 22, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Video: ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले जान लें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) एक बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है। आईसीसी ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जिसके चलते खिलाड़ी को फटकार लगाई गई है।
19वें ओवर में घटी ये घटना
इंग्लैंड की तरफ से 19वां ओवर सैम करन कर रहे थे। सैम करन की एक फुलटॉस गेंद डेविड मिलर ने खेली। जिसपर मिलर ने नोबॉल की मांग की थी। जिसके बाद अंपायर ने इसको नोबॉल करार नहीं दिया था। जिसके बाद मिलर ने अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी भी जताई थी। डेविड मिलर पर ये आरोप फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और शरफुद्दौला शाहिद और थर्ड अंपायर जोएल विल्सन ने तय किया, जिसके बाद मिलर ने भी अपने इस अपराध को स्वीकार किया।
NRR of SA: +0.625 (4 points)
NRR of WI: + 1.814 (2 points)
NRR of ENG: +0.412 (2 points)– If England beat USA tomorrow then WI vs SA will be a knock-out game and there are chances that SA might be out of the tournament after winning 6 consecutive games in this World Cup 🤯 pic.twitter.com/44tke4UDAk
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘क्या कर रहा है यार, आड़ा मारने दे ना..’ रोहित शर्मा की फिर Viral हुई स्टंप माइक रिकॉर्डिंग
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की जीत ने बदल दिया सेमीफाइनल का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा