T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से हो चुका है। अभी तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले जा चुके हैं। मैच के दौरान स्टेडियम बैठे दर्शकों की हरकते कई बार कैमरे में कैद हो जाती है। जो बाद में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है। वहीं इस बार एक कपल की स्टेडियम में रोमांस करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार ये तस्वीरें टीम इंडिया के वार्मअप मैच के दौरान की वायरल हो रही है।
भारत-बांग्लादेश वार्मअप मैच की तस्वीरें
विश्व कप की शुरुआत से पहले 1 जून को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वार्मअप मुकाबला खेला गया। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में काफी दर्शक मौजूद थे। वहीं इन दर्शकों में एक कपल भी नासाउ स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा था। लेकिन मैच के दौरान ये कपल रोमांस करने लगा, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Ye kya dekhna pad raha hai cricket match mein😂😂😂
#Cricket #America #ExitPoll #AapKaPilla #INDvsBAN #ElectionsWithTOI #Hardik #India #HalaMadrid #NDA #BJP #INDI #Congress pic.twitter.com/cUG6MkKUsr
---विज्ञापन---— pradhyumn sharma (@pradhyu78651514) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में हॉटस्टार ने कर दिया अनर्थ, 2 टीमों में दिखे 5-5 पांड्या!
वार्मअप मैच में हुई थी भारत की जीत
भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र वार्मअप मुकाबला नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत लिया था। टीम इंडिया की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। पंत ने इस मैच में 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी।
😍 Just a trailer! Main picture yet to come from our Spidey.
⏩ Brings up his fifty in the warm-up game.#RishabhPant #INDvBAN #INDvsBAN #T20WorldCup #BallaChalegaCupAaega #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 1, 2024
अपनी पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए थे। पांड्या ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेलकर वापसी के संकेत भी दे दिए थे। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। अब टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। 5 जून को टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- Video: हेल्मेट पर लगा करारा शॉट, बीच क्रीज पर गिर पड़ा बल्लेबाज, गेंदबाज ने दिखाया बड़ा दिल
ये भी पढ़ें:- OMAN Vs NAM: टूर्नामेंट की शुरुआत में ही फैंस को मिला सुपर ओवर का रोमांच, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो