Aaron Jones USA vs Canada: अमेरिका के खिलाड़ी आरोन जोन्स ने T20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में वो कारनामा किया कि दुनिया देखती ही रह गई। कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरोन चौथे नंबर पर उतरे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 4 चौके-10 छक्के ठोक 235.00 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 94 रन ठोक डाले। इस आतिशी पारी के साथ उन्होंने अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। आरोन ने तूफानी पारी से क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। खास बात यह है कि इस तूफानी बल्लेबाज को अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में इस बार किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था। अब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL के लिए भी दावेदारी ठोक दी है।
सिएटल ऑर्कस के लिए खेले थे आरोन जोंस
आरोन जोन्स मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र में सिएटल ऑर्कस टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस साल एमएलसी ड्राफ्ट में रिलीज कर दिया गया। इसके बाद किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें भाव नहीं दिया। हालांकि अब 16 जून को होने वाले अतिरिक्त ड्राफ्ट में उनके चयन की उम्मीद की जा रही है। टीम की ओर से उन्हें रिलीज करने के बाद टी-20 इंटरनेशनल टीम में उनकी जगह पर भी सवाल बना हुआ था, लेकिन अब उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
A record chase for USA in Men’s #T20WorldCup 2024 opener 🤯#USAvCANhttps://t.co/FzyIlPLyqd
— ICC (@ICC) June 2, 2024
---विज्ञापन---
क्या आईपीएल में होगा चयन?
आरोन के इस तूफानी प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें आईपीएल में देखना चाहते हैं। कई फैंस सोशल मीडिया पर आरोन के समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी को आईपीएल जैसे मंच पर भी मौका दिया जाना चाहिए।
AARON JONES becomes the first ever non-opener batsman to score 10 sixes in T20 World Cup history. He was the star in the opening game of #T20WC24 scoring 94 off 40 deliveries with 10 sixes and 4 fours. #USAVCAN pic.twitter.com/NSy7BAoDCb
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 2, 2024
मेरी पारी लोगों की आंखें खोलेगी
आरोन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद कहा- जब मुझे मेजर लीग में नहीं चुना गया तो मैंने इसे सहज भाव से लिया। मेरा मानना था कि ये मेरी यात्रा का एक हिस्सा है। उम्मीद है कि आज रात की पारी उन लोगों की आंखें खोलेगी, जो मुझे या यूएसए क्रिकेट को नहीं पहचानते। हमारे यहां एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ी है और हम वर्ल्ड लेवल पर खेलने के लिए तैयार हैं। मैं हर स्तर पर प्रदर्शन कर सकता हूं।
A historic win for USA in the #T20WorldCup 2024 opener 🇺🇸😍
How it happened ➡️ https://t.co/MDKcwvzOPn pic.twitter.com/ReiAnZTy7B
— ICC (@ICC) June 2, 2024
#AaronJones – The man of the moment hits 10 6️⃣s to seal the deal against Canada! 💥
The hard-hitting batter stars in #USA‘s first-ever ICC Men’s T20 World Cup win in the opening match of the #T20WorldCup2024. 🔥
📺 | #WIvPNG | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar (Only available in… pic.twitter.com/EwAU8VonuW
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 2, 2024
आपको बता दें कि यूएसए की क्रिकेट लीग एमएलसी में ज्यादातर टीमों का स्वामित्व भारतीय फ्रेंचाइजी के पास है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इसमें निवेश कर रखा है। इसमें कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IND-PAK मैच से पहले राहुल द्रविड़ की बढ़ी टेंशन, कई भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं चोटिल
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: 5 जून को WC का पहला मैच खेलेगा भारत, बारिश से रद्द हुआ मैच…तो किसे होगा फायदा
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: वार्मअप मैच में स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, ओपनिंग मैच से हो सकता बाहर
ये भी पढ़ें: KKR के स्टार खिलाड़ी ने रचाई शादी, सामने आई कपल की पहली तस्वीर
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ट्रोलिंग और आलोचनाओं पर हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी