---विज्ञापन---

IND-PAK मैच से पहले राहुल द्रविड़ की बढ़ी टेंशन, कई भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं चोटिल

T20 World Cup 2024 India vs Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टेंशन में आ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसका जिक्र किया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jun 2, 2024 15:55
Share :
India vs Pakistan Rahul Dravid Tension spungy Nassau County pitch
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024।

T20 World Cup 2024 India vs Pakistan: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। यूएसए ने अपने होम ग्राउंड पर कनाडा को पहला मुकाबला हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने अपनी ताकत का नमूना भी पेश कर दिया। भारतीय टीम ने भी वॉर्मअप मैच में जीत दर्ज कर अपने करोड़ों फैंस को यह उम्मीद दे दी है कि टीम इंडिया विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। लेकिन ये तो सिर्फ वॉर्मअप मैच था। भारत को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। लेकिन टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा तक होगी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच 9 जून को खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टेंशन में आ गए हैं।


ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 5 जून को WC का पहला मैच खेलेगा भारत, बारिश से रद्द हुआ मैच…तो किसे होगा फायदा

राहुल द्रविड़ को क्या चिंता सता रही है

बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राहुल द्रविड़ बता रहे हैं कि उन्हें किस बात की चिंता सता रही है। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला। अब भारत और आयरलैंड के बीच भी मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी नासाऊ काउंटी पर ही खेला जाएगा। लेकिन इस पिच को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ी चिंता जाहीर की है। उन्होंने कहा कि यह पिच बेहद खतरनाक है, जिसमें खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि यह पिच थोड़ा नरम है, जिसमें खिलाड़ियों के चोटिल होने का भी खतरा है।


ये भी पढ़ें:- IND Vs BAN: वार्मअप मैच में स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, ओपनिंग मैच से हो सकता बाहर

खिलाड़ियों पर चोटिल होने का खतरा

हेड कोच ने कहा कि इस मैदान पर खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी को लेकर राहुल द्रविड़ को चिंता सता रही है। इस मैदान पर मैच खेलने के दौरान भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं, ऐसे में इसका अंजाम बेहद खतरनाक होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए फैंस में अभी से उत्साह देखा जा रहा है। दोनों के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से एक मैच पाकिस्तान के नाम रहा था, जबकि 4 मुकाबले भारतीय टीम ने जीता था।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jun 02, 2024 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें