IPL 2024 Suryakumar Yadav Fit: आईपीएल 2024 में लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव को फिट माना गया है और उनके रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले आईपीएल मैच में खेलने की उम्मीद है। बुधवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को मंजूरी दे दी। जो तीन महीने से अधिक समय से मैदान से बाहर थे। बीसीसीआई और एनसीए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि यादव को मौका देने से पहले वे पूरी तरह से खुश थे।
SURYAKUMAR YADAV DECLARED FIT…!!!
---विज्ञापन---– He’s likely to play against Delhi Capitals on Sunday. (Express Sports). pic.twitter.com/0OuQWhWyLM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2024
---विज्ञापन---
आईपीएल 2024 में अभी तक नहीं खेला कोई मैच
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम और फैंस ने सूर्यकुमार यादव को काफी ज्यादा मिस किया है। चोट के बाद अनफिट होने के चलते सूर्याकुमार इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। वहीं मुंबई इंडियंस भी टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में अब सूर्याकुमार यादव का पूरी तरह से फिट होना टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है।
Great news for Indian team, Suryakumar Yadav has been declared fit by NCA.
Surya dada is likely to make his return by Delhi Capitals match. pic.twitter.com/5Dm7nQyCzD
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 3, 2024
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता यह है कि क्या वह विश्व टी20 के लिए तैयार है जो कि वह है। जाहिर तौर पर वह एमआई के लिए खेलेगा, लेकिन स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद वो जल्दबाजी नहीं कर सकता।सूर्य बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं और बहुत जल्द वह एमआई के लिए खेलेंगे। हालांकि, पहले दो मैचों में चूकने के कारण उन्हें कुछ और मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।
दरअसल सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे। इस दौरे पर सूर्यकुमार भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी थे। इसके बाद से सूर्यकुमार टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे थे। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव की सर्जरी हुई और वे एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे।
ये भी पढ़ें:- DC vs KKR: मैच की पहली ही गेंद पर अंपायर ने कर दी बड़ी गलती, पंत ने भी कर दिया मिस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या की मनमानी ने मुंबई इंडियंस को डुबोया! प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराया