---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा एमएस धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड, पीछे छूट गए थाला

Suryakumar Yadav Breaks MS Dhoni Record: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बड़ा कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. सूर्या ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा टी-20 में छक्के लगाने के मामले में भी बड़ा कारनामा कर दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 29, 2025 17:06

Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली. भारत ने 9.4 ओवर में 97/1 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में 39 रन खेलकर नाबाद थे, जबकि शुभमन गिल 20 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया. हालांकि इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में 150वां छक्का भी जड़ा. इसके अलावा उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूट गया

दरअसल, टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी को पीछ छोड़ दिया है. एमएस धोनी ने साल 2017 से 2019 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैच की 15 पारियों में 313 रन बनाए थे. उन्होंने 13 साल खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 300 रनों का आंकड़ा पार किया था. वहीं अब सूर्या ने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अब 10 टी-20 मैच में 36.55 की औसत के साथ 329 रन बना लिए हैं. सूर्या टी-20 में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब चौथे स्थान पर आ गए हैं, वहीं एमएस धोनी पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.

---विज्ञापन---

धोनी के रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा सूर्या ने इस मैच में 150 टी-20 छक्के पूरे किए. वह रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई फेल, वनडे सीरीज पर न्यूजीलैंड ने जमाया कब्जा

---विज्ञापन---

टी-20 में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीवर्षमैचपारियांनाबादरनसर्वोच्च स्कोरऔसतगेंदेंस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
विराट कोहली (IND)2012–20242322679490*49.62557142.548260
रोहित शर्मा (IND)2007–2024232034849228.47322150.314139
शिखर धवन (IND)2013–2020141313477628.91249139.35240
सूर्यकुमार यादव (IND)2022–202510*1013298036.55192171.352127
महेंद्र सिंह धोनी (IND)2007–20191715731348*39.12279112.1822

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर 3 मैचों से हुआ बाहर

First published on: Oct 29, 2025 04:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.