---विज्ञापन---

खेल

सुरेश रैना ने दोबारा शुरू किया अभ्यास, इस बड़े टूर्नामेंट से मैदान पर कर रहे हैं वापसी

Suresh Raina: भारत के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना दोबारा मैदान पर वापसी करने की तैयारी में लगे हुए हैं। जुलाई महीने में रैना इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जहां पर उनके साथ कई और सुपरस्टार खिलाड़ी नजर आएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 15, 2025 11:53
Suresh Raina
Suresh Raina

Suresh Raina: साल 2020 में भारतीय टीम के स्टार सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद वो आईपीएल 2021 में नजर आए। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद सुरेश रैना ने संन्यास का फैसला कर लिया। अब भारत के स्टार खिलाड़ी रैना दोबारा मैदान पर वापसी करने की तैयारी में लगे हुए हैं। जुलाई महीने में रैना इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जहां पर उनके साथ कई और सुपरस्टार खिलाड़ी नजर आएंगे।

सुरेश रैना नेट्स में बिता रहे हैं समय

जुलाई 18 से विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसके लिए इंडिया चैंपियंस टीम का ऐलान हो चुका है। स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी इस टीम का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रैना नेट्स पर समय बिता रहे हैं। इंग्लैंड के बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीड्स और लीसेस्टर में ये टूर्नामेंट में खेला जाएगा।18 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना के अलावा युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, क्रिस लिन, ऑयन मोर्गन, मोइन अली, सर एलिस्टर कुक, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, क्रिस गेल, ब्रावो, कायरन पोलार्ड, एबी डिविलियर्स, ब्रेट ली और शॉन मार्श का नाम शामिल है। अपने फेवरेट खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण इस टूर्नामेंट की चर्चा बहुत ज्यादा हो रही है।

इंडिया चैंपियंस की टीम

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरोन।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हार के बाद भी रवींद्र जडेजा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, लॉर्ड्स में की रिकॉर्ड्स की बारिश

First published on: Jul 15, 2025 11:53 AM

संबंधित खबरें