Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी. वहीं, आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. ये जिम्मेदारी और किसी को नहीं बल्कि पैट कमिंस को ही दी गई है. वह आगामी सीजन में भी एसआरएच की कमान संभालेंगे.
हैदराबाद ने कर दिया बड़ा ऐलान
17 नवंबर को हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कमिंस के कप्तान बनने की जानकारी दी. टीम ने लिखा कि साल 2024, 2025 के बाद ऑरेंज आर्मी की कमान आगामी सीजन के लिए पैट कमिंस संभालेंगे. हालांकि, कमिंस अपनी कप्तानी में एसआरएच को आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय करा चुके हैं. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने एसआरएच को फाइनल में हरा दिया था.
आईपीएल 2024 से पहले एसआरएच में शामिल हुए थे कमिंस
साल 2023 पैट कमिंस के लिए शानदार रहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब अपनी कप्तानी में जिताया, जबकि वनडे विश्व कप 2023 में भी कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके बाद आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में साइन कर अपनी टीम का कप्तान बनाया. कमिंस से पहले एडेन मार्करम एसआरएच की कप्तानी संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर करोड़ों खर्च कर सकती है CSK! जानें ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के बारे में सबकुछ
सनराइजर्स हैदराबाद की आगामी सीजन के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची
रिलीज – अभिनव मनोहर, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी.
रिटेन – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरी क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जिशान अंसारी.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम










