WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस हार के बाद कंगारू टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में कुछ अनुभवी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, और अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये खिलाड़ी अगली WTC फाइनल टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में।
खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र
दिग्गज ओपनर उस्मान ख्वाजा इस बड़े मुकाबले में बिल्कुल नहीं चले। वह दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए। उनकी नाकामी टीम की हार की एक बड़ी वजह बनी। ख्वाजा की उम्र अब 38 साल हो चुकी है और अगले WTC फाइनल तक वह 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनकी फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं। लंबे समय से टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चा चल रही है, और अब यह माना जा रहा है कि अगले फाइनल में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है।
बिना मदद के बेअसर
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन भी इस फाइनल में कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। वह दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाए। लायन की सबसे बड़ी ताकत पिच से स्पिन मिलना है, लेकिन लॉर्ड्स की सपाट पिच पर वह बेअसर दिखे। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर पिच से मदद नहीं मिलती तो लायन का असर काफी कम हो जाता है। ऐसे में भविष्य की टीम बनाते समय ऑस्ट्रेलिया नए स्पिनरों को मौका दे सकती है।
कमजोर फॉर्म बना खतरा
स्टीव स्मिथ, जो कभी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते थे, अब लगातार फॉर्म की कमी से जूझ रहे हैं। WTC फाइनल में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। उम्र और फॉर्म दोनों उनके करियर पर असर डाल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम आने वाले समय में नए बल्लेबाजों को मौका देना चाह सकती है। अगर स्मिथ की फॉर्म नहीं लौटी, तो अगला WTC फाइनल उनका आखिरी मौका भी साबित हो सकता है।