---विज्ञापन---

खेल

WTC Final 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 10, 2025 15:34

South Africa vs Australia: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। दोनों टीमों के बीच जून में खिताबी जंग होगी। साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई है। हालांकि फाइनल से 2 महीने पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान चोटिल हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक टेम्बा बावुमा को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डे सीरीज डिविजन-1 के फाइनल में भाग लेना था, लेकिन अब चोटिल होने की वजह से वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्हें फाइनल मैच के लिए केपटाउन लॉयंस टीम से जुड़ना था। लेकिन कोहनी में चोट की वजह से वह इस मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बावुमा की चोट कितनी गंभीर है? लेकिन स्टार खिलाड़ी की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

---विज्ञापन---

अफ्रीका के लिए अहम हैं बावुमा

बावुमा ने अब तक अफ्रीका के लिए तीनों ही प्रारूप में प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 63 टेस्ट मैच में 37.95 की औसत के साथ 3606 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 शतक और 24 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

इसके अलावा 48 वनडे मैच उन्होंने 43.97 की औसत के साथ 1847 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक के अलावा 7 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं 36 टी-20 मैच में उन्होंने 21. 61 की औसत के साथ 670 रन बनाए हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने खेले गए 2 टेस्ट मैच की 3 पारियों में 31, 40 और 106 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 10, 2025 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें