T20 World Cup 2024, Sourav Ganguly: टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें टकराएंगी। इसके लिए अब तक भारतीय स्क्वॉड घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप में भारत की सलामी जोड़ी क्या होगी, विकेटकीपर का रोल कौन प्ले करेगा। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में किसे मौका मिल सकता है। इस बीच BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि विश्व कप में भारत का विकेटकीपर कौन होगा।
मुझे संजू भी पसंद हैं
हाल में दादा ने कहा था कि टी20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। हालांकि अब दादा ने विश्व कप के लिए पंत की भी पैरवी की है। सौरव गांगुली ने कहा, “मुझे संजू सैमसन पसंद हैं, मुझे ऋषभ पंत पसंद हैं। ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में जाएंगे। संजू भी जा सकते हैं, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि संजू सैमसन को नहीं जाना चाहिए। वह किसी भी खिलाड़ी जितना ही अच्छा खिलाड़ी है। वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप के लिए जा सकते हैं।”
Sourav Ganguly said – “I love Sanju Samson, I love Rishabh Pant. Rishabh will go to T20 World Cup. Sanju might also go, I’m not saying Sanju should not go. He’s as good a player as anybody. He bats, he’s captained Rajasthan superbly both can go for T20 WC”. (Cricbuzz). pic.twitter.com/oZX3jlm2oE
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 26, 2024
---विज्ञापन---
शानदार रहा है पंत का प्रदर्शन
IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 342 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत की औसत 48.85 की और स्ट्राइक रेट 161.32 की रही है। IPL के 17वें सीजन में पंत का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 रन रहा है। मौजूदा सीजन में वह अब तक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं। पंत के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 में युवराज सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, इस रोल में नजर आएंगे ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित-विराट को नहीं…, शुभमन गिल ने इस विदेशी खिलाड़ी को बताया फेवरेट कप्तान