IND W vs SA W Final 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 52 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. हालांकि वर्ल्ड कप में भारत का सफर आसान नहीं था. वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत की 5 खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया. भारत की 5 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की जीत की हीरो बनीं.
मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनीं. उन्होंने 9 मैच में 54. 25 की औसत के साथ 434 रन बनाए. उन्होंने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया.
दीप्ति ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल
दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी से समा बांधा. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाज बनीं. उन्होंने 9 पारियों में 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया.
शेफाली वर्मा बनीं टर्निंग पॉइंट
भारत के लिए शेफाली वर्मा टर्निगं पॉइंट बनीं. वर्ल्ड कप 2025 में शेफाली को नहीं चुना गया था. लेकिन प्रतिका रावल की चोट के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. सेमीफाइनल में तो उनका बल्ला नहीं चल पाया. लेकिन फाइनल में उन्होंने भारत के लिए शानदार खेल दिखाया. उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए. शेफाली के बल्ले से फाइनल मैच में 78 गेंदों में 87 रनों की पारी निकली. वह फाइनल मैच की असली हीरो भी बनी.
ये भी पढ़ें: कप्तान हरमनप्रीत कौर का वो दांव, जिसने साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन ली ट्रॉफी, 2 ओवर में पलट गई बाजी
जेमिमा रोड्रिग्स की यादगार पारी
जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए सेमाफाइनल में वन मैन आर्मी की भूमिका निभाई. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. जेमिमा की शतकीय पारी के दमपर भारत ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा चेज किया, जो 342 रनों का था.
ये भी पढ़ें: ग्रुप स्टेज में लड़खड़ाए कदम, मिली हार की हैट्रिक, टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी कहानी
ऋचा घोष ने निभाई अहम भूमिका
ऋचा घोष ने पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया को जब भी मिडिल ऑर्डर में बड़ी पारी की जरूरत पड़ी. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तब-तब टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाया. लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 94 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज में 32 रनों की पारी खेली थी. वहीं फाइनल में भी ऋचा ने 34 रनों का योगदान दिया.










