---विज्ञापन---

खेल

ICC रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा, इंग्लैंड की खिलाड़ी को पछाड़ बन गईं नंबर 1

Smriti Mandhan: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 16 सितंबर को वुमेंस रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने झंडा गाड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी को पछाड़ दिया है और पहले स्थान पर बाजी मार दी है. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अर्धशतकीय पारी खेली थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 16, 2025 15:19

Smriti Mandhana: भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. वह लगातार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। टी-20 हो या वनडे या फिर टेस्ट, वह हर फॉर्मेट में कमाल कर रही हैं. आईसीसी वुमेंस रैंकिंग में भी स्मृति ने कमाल कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी को पछाड़ नंबर 1 का खिताब हासिल कर लिया है.

मंधाना का वनडे रैंकिंग में जलवा

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में नैट साइवर ब्रंट इससे पहले नंबर 1 पर थीं. लेकिन अब मंधाना ने उन्हें पछाड़ दिया है। मंधाना 735 अंक के साथ पहले स्थान पर आ गई हैं. वहीं नैट साइवर ब्रंट पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं. ब्रंट 731 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

---विज्ञापन---

आईसीसी वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट 725 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर 689 अंक के साथ एलिस पेरी हैं. वहीं पांचवें स्थान पर बेथ मूनी हैं। उनके पास 685 अंक हैं. मूनी आठवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

वहीं टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 794 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं. टी-20 रैंकिंग में कुछ बदलाव नहीं हुआ है. वहीं मंधाना टी-20 रैंकिंग में 767 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अपने ही जाल में फंस गया पाकिस्तान, अब खेले तो बेइज्जती और नहीं खेले तो भी

मंधाना ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 63 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए. वह अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सकीं, क्योंकि वह रनआउट हो गई थीं. मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने कमाल कर दिया. उन्होंने 111 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान 14 चौके अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्पीड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा, आंनदकुमार ने रच दिया इतिहास 

First published on: Sep 16, 2025 03:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.