---विज्ञापन---

खेल

IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, वनडे में किया बड़ा कारनामा

पहले वनडे मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब ये जोड़ी महिला वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत से 1000 रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 17, 2025 07:48
IND W vs ENG W
IND W vs ENG W

IND W vs ENG W 1st ODI: टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहले वनडे मैच साउथेम्प्टन में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाईं हो, लेकिन उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है।

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी का कमाल

इस मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई थी। टीम इंडिया को पहला विकेट 48 रन पर लगा था, जब मंधाना 28 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके साथ ही ये भारतीय सलामी जोड़ी महिला वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली सलामी जोड़ी हो चुकी है।

---विज्ञापन---

स्मृति और प्रतिका की सलामी जोड़ी ने महिला वनडे क्रिकेट में ये 1000 रन 84.6 की औसत से बनाए है। इस मैच में प्रतिका रावल 36 रन बनाकर आउट हुईं थीं। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में ये रिकॉर्ड इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के नाम था, जिन्होंने 68.8 की औसत से 1000 रन बनाए थे।

टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता मैच

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 258 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से सोफिया डंकले ने 83 रन, डेविडसन रिचर्ड्स ने 52 और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 41 रनों की पारी खेली थी।

वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा और क्रांति गौड ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। वहीं टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 48.2 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा जेमिमा ने 48 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा ने बल्ले तो स्नेह राणा ने गेंद से ढाया कहर, इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

First published on: Jul 17, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें