---विज्ञापन---

खेल
live

SL vs BAN Asia Cup 2025 LIVE Score: थोड़ी देर में होगा टॉस, जीत पर दोनों टीमों की निगाहें

SL vs BAN Asia Cup 2025 LIVE Update: एशिया कप 2025 में 10 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 13, 2025 19:22
SL vs BAN Asia Cup 2025

Sri Lanka Vs Bangladesh Asia Cup 2025 Live Score in Hindi: एशिया कप 2025 में 13 सितंबर को आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप B में रखा गया है। लिटन दास बांग्लादेश की कप्तानी संभालेंगे, जबकि श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका के पास होगी। दोनों टीमों के बीच अक्सर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। बांग्लादेश को आज मेहदी हसन मिराज और कप्तान लिटन दास से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं। दास ने हांगकांग के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं श्रीलंका को पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस से बड़ी उम्मीदें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा को 1 साल से था इंतजार, अब सूफियान मुकीम से होगा हिसाब बराबर

---विज्ञापन---

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

1 पथुम निसांका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 कामिल मिशारा, 4 कुसल परेरा, 5 चरित असलांका (कप्तान), 6 कामिंडु मेंडिस, 7 दासुन शनाका, 8 वानिंदु हसरंगा, 9 दुष्मंथा चमीरा, 10 बिनुरा फर्नांडो, 11 नुवान तुषारा।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

1 परवेज हुसैन इमोन, 2 तंजीद हसन, 3 लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), 4 तौहीद हृदोय, 5 जेकर अली, 6 शमीम हुसैन, 7 महेदी हसन, 8 रिशाद हुसैन, 9 तंजीम हसन साकिब, 10 तस्कीन अहमद, 11 मुस्तफिजुर रहमान।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? मैच विनर का कट सकता है पत्ता

19:22 (IST) 13 Sep 2025
SL vs BAN LIVE Score: थोड़ी देर में होगा टॉस

थोड़ी देर में दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे। भारतीय समयानुसार टॉस 7:30 बजे शाम में होगा।

18:57 (IST) 13 Sep 2025
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का कैसा है रिकॉर्ड?

पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या का खराब रिकॉर्ड पढ़िए..

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में सूर्या देंगे सबसे बड़ा इम्तिहान, फॉर्म-आंकड़े देखकर खुद आ जाएगी शर्म!

18:50 (IST) 13 Sep 2025
शानदार फॉर्म में लिटन दास

लिटन दास शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी आखिरी 4 पारियों में 3 अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 54*, 18*, 73 और 59 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी वह बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।

18:13 (IST) 13 Sep 2025
SL vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से हराया था। अब टीम की नजरें श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में पहुंचने राह मजूबत करने पर टिकी हैं।

17:55 (IST) 13 Sep 2025
SL vs BAN LIVE Score: पाथुम निसांका के पास बड़ा मौका

पथुम निसांका को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन पूरे करने के लिए 50 रन और बनाने होंगे। वह इस मैच में ये कमाल कर सकते हैं।

17:40 (IST) 13 Sep 2025
कैसी है अबू धाबी की पिच?

अबू धाबी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। यहां पर रन बनाना आसान होता है। हालांकि कभी-कभी धीमे गेंदबाजों को मदद मिलती है। शनिवार को अबू धाबी में बारिश का अनुमान नहीं है।

17:22 (IST) 13 Sep 2025
SL vs BAN LIVE Score: दोनों टीमों का कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन

बांग्लादेश के आखिरी 5 टी-20 मैचों की बात करें तो टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 मैच में उसे हार मिली है। वहीं बांग्लादेश ने खेले गए आखिरी 5 मैच में 2 जीत और 3 हार दर्ज की है।

17:08 (IST) 13 Sep 2025
SL vs BAN LIVE Score: दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पिछले 10 सालों में एशिया कप में 16 मुकाबले खेले गए हैं। श्रीलंका ने 8 जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को भी 8 जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

First published on: Sep 13, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.