श्रीलंका की टीम ने एसीसी एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर खाता खोल लिया है। बांग्लादेश ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ खराब प्रदर्शन किया।
Sri Lanka Vs Bangladesh Asia Cup 2025 Highlights in Hindi: एशिया कप 2025 में 13 सितंबर को आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए थे। जिसमें जाकेर अली ने नाबाद 41 रन बनाए। वहीं उनका साथ देते हुए शमीम हुसैन ने भी 42 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अभिषेक शर्मा को 1 साल से था इंतजार, अब सूफियान मुकीम से होगा हिसाब बराबर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कामिल मिशारा ने भी नाबाद 46 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही श्रीलंका की टीम ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन ने 2 विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। वहां बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 IND vs PAK: कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? मैच विनर का कट सकता है पत्ता
श्रीलंका की टीम ने बैक टू बैक विकेट गंवा दिया है। पूर्व कप्तान दासुन शनाका सिर्फ 1 रन बनाकर ही तंजिम हसन शाकिब का शिकार बने। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने 126 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है।
श्रीलंका की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई है। उस टीम ने कुशल परेरा का विकेट गंवा दिया है। परेरा 9 गेंदों में नौ रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ मेंहदी हसन को दूसरा विकेट मिला।
बांग्लादेश की टीम को 107 रनों पर दूसरा विकेट मिला है। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका 50 रन बनाकर मेंहदी हसन का शिकार बने।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने शानदार अर्धशतक ठोका है। निसंका 32 गेंदों में 50 रन बनाकर भी मैदान पर मौजूद हैं। पथुम इस मुकाबले को खत्म करके ही पवेलियन लौटना चाहेंगे।
श्रीलंका की टीम ने 10 ओवरों में 1 विकेट गंवा कर 107 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 33 रन ही और चाहिए। निसंका और मिशारा दोनों ने कमाल की गेंदबाजी की है।
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 6 ओवरों में 1 विकेट गंवा कर 55 रन बना लिए हैं। पथुम निसंका जहां 18 रन तो वहीं कामिल मिशारा ने 25 रन बनाए।
3 ओवर के बाद श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। पाथुम निसांका 7 गेंदों में 11 और कामिल मिशारा 5 गेंदों में 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
श्रीलंका को पहला झटका लग चुका है। कुसल मेंडिस 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। मुस्ताफिजुर रहमान ने उन्हें आउट किया। बांग्लादेश का स्कोर 2 ओवर के बाद 13 रन पर 1 विकेट है।
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर-सूर्यकुमार यादव शामिल नहीं हुए.. पढ़िए Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले PC में नहीं आए कप्तान SKY, गंभीर ने भी दिया गच्चा, किस सवाल से बचने की थी कोशिश?
40 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस उतरे हैं। निसांका 2 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मेंडिस को 1 गेंदों में 1 रन बनाकर अपनी नजरें जमाए हुए हैं। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर शोरिफुल इस्लाम कर रहे हैं।
Bangladesh fight back with grit and determination 💪
Can Sri Lanka power through for the win? ⚡
📺 Watch #banvsl#sonysportsnetwork#dpworldasiacup2025pic.twitter.com/cG0R4jYvxq
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
बांग्लादेश क्रिकेट टीम 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से जाकेर अली ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि शमीम हुसैन ने 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका को जीत के लिए 140 रन बनाने होंगे।
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 93 रन है। शमीम हुसैन 20 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जाकेर अली 18 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बचे हुए पांच ओवर में बांग्लादेश को तूफानी बल्लेबाजी करनी होगी।
9.5 ओवर के बाद बांग्लादेश 5 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना चुकी है। कप्तान लिटन दास 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वानिंदु हसरंगा ने चलता किया। क्रीज पर शमीम हुसैन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
क्या भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो सकता है।
बांग्लादेश को चौथा झटका मेहदी हसन के रूप में लगा। उन्होंने 8 गेंदों में 9 रन बनाए। 7.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 39/4 है। लिटन दास मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं क्रीज पर जाकेर अली बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
6 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना दिए हैं। लिटन दास 15 गेंदों में 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि मेहदी हसन मिराज 2 गेंदों में 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
Dushmantha Chameera strikes ⚡Watch #banvsl LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#sonysportsnetwork #dpworldasiacup2025 pic.twitter.com/AqEZxrZQwt
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
बांग्लादेश को पांचवें ओवर में तीसरा झटका लग चुका है। तौहीद हृदॉय 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कामिल मिशारा ने रन आउट किया।
बांग्लादेश ने केवल दूसरे ही ओवर में 0 के स्कोर पर ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। परवेज हुसैन एमोन 4 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दुश्मंता चमीरा ने अपना शिकार बना लिया
बांग्लादेश को पहला झटका लग चुका है। तंजीद हसन तमीम 6 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 1 ओवर के बाद 0 के स्कोर 1 विकेट है।
हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं, पिच नई लग रही है, इसलिए हम गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। हां, बिल्कुल। यह एक अच्छी याद है और हम इस लय को बरकरार रखना चाहते हैं। कप्तान के तौर पर यह एक अच्छी चुनौती है और हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। तीन ऑलराउंडरों के साथ 7-4 का कॉम्बो। हसरंगा खेल रहे हैं ।
लिटन दास ने टॉस हारने के बाद कहा कि पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है, विकेट अच्छा लग रहा है। हमने पहले मैच में अच्छी क्रिकेट खेली थी, हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा। मैच जीतने के लिए आपको सब कुछ सही करना होगा। तस्कीन नहीं खेल रहे हैं और शोरीफुल मैदान पर हैं।
The Nagin Dance rivalry slithers back into action 🐍🔥 Watch #banvsl LIVE NOW on Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV. #sonysportsnetwork #dpworldasiacup2025 pic.twitter.com/YG1ecdLeqQ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करेगी।
थोड़ी देर में दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे। भारतीय समयानुसार टॉस 7:30 बजे शाम में होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या का खराब रिकॉर्ड पढ़िए..
लिटन दास शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी आखिरी 4 पारियों में 3 अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 54*, 18*, 73 और 59 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी वह बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने शानदार जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से हराया था। अब टीम की नजरें श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में पहुंचने राह मजूबत करने पर टिकी हैं।
पथुम निसांका को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन पूरे करने के लिए 50 रन और बनाने होंगे। वह इस मैच में ये कमाल कर सकते हैं।
अबू धाबी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। यहां पर रन बनाना आसान होता है। हालांकि कभी-कभी धीमे गेंदबाजों को मदद मिलती है। शनिवार को अबू धाबी में बारिश का अनुमान नहीं है।
बांग्लादेश के आखिरी 5 टी-20 मैचों की बात करें तो टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 मैच में उसे हार मिली है। वहीं बांग्लादेश ने खेले गए आखिरी 5 मैच में 2 जीत और 3 हार दर्ज की है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पिछले 10 सालों में एशिया कप में 16 मुकाबले खेले गए हैं। श्रीलंका ने 8 जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को भी 8 जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।