---विज्ञापन---

खेल

GT vs CSK: टेस्ट कप्तानी मिलते ही सम्मानित हुए Shubman Gill, बीच मैच में किया इंग्लैंड सीरीज का जिक्र

Shubman Gill Test Captaincy: शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी मिलने से बेहद उत्साहित हैं। गिल ने गुजरात और सीएसके के बीच खेले जा रहे मैच में कैप्टेंसी मिलने पर खुशी जाहिर की।

Author Shubham Mishra Updated: May 25, 2025 16:04
Shubman Gill

Shubman Gill Test Captaincy: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके गिल के लिए इंग्लैंड का दौरा बेहद अहम होगा। गिल कप्तानी मिलने से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसका जिक्र आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में भी किया है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

कप्तानी मिलने से गदगद हुए गिल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस के वक्त शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी को लेकर कहा, “टेस्ट कप्तानी का चैलेंज मिलने से काफी उत्साहित हूं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी रोमांचक होगी।” रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा था। हालांकि, माना जा रहा था कि सिलेक्टर्स ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नाम पर भी विचार कर सकते हैं। गिल ने अब तक भारत के लिए कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35 की औसत से 1893 रन ठोके हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शुभमन 5 शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं।

---विज्ञापन---

अहमदाबाद में सम्मानित हुए गिल

शुभमन गिल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट कप्तानी मिलने पर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। गिल को फूलों का गुलदस्ता दिया गया। इंग्लैंड टूर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गिल का डिप्टी बनाया गया है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी भारतीय टीम में जगह दी गई है। वहीं, करुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह को भी 18 सदस्यीय टीम में रखा गया है।

First published on: May 25, 2025 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें