Shubman Gill: आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ रही है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए एक शानदार पारी खेली। आउट होने के बाद गिल अंपायर से जा भिड़े। क्या है मामला आइए जानते हैं।
लाइव मैच में भिड़े गिल
शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन वह एक विवादित रन आउट का शिकार हो गए। यह घटना 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब जीशान अंसारी ने मिडिल और लेग स्टंप लाइन पर एक लेंथ बॉल फेंकी। क्रीज पर मौजूद जोस बटलर ने इसे ऑनसाइड की तरफ खेला और तुरंत सिंगल के लिए दौड़ पड़े। हर्षल पटेल ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद पकड़ी और कीपर एंड पर फेंक दी।
What’s your take? 👇✍🏻#ShubmanGill seen having a word with the umpire after being given out by the third umpire on a tight call! 👀
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBVUf#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on SS-1, SS- 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/TPiALXJu8O
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
इस दौरान थर्ड अंपायर को फैसला लेने में काफी समय लगा क्योंकि मामला बेहद करीब का था। रीप्ले में देखा गया कि गेंद स्टंप से टकराई थी, लेकिन साथ ही विकेटकीपर के दस्ताने भी बेल्स को गिराते दिखे। इससे भ्रम की स्थिति बन गई। थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले देखने के बाद फैसला सुनाया कि शुभमन गिल आउट हैं, क्योंकि बेल्स स्टंप से सही तरीके से हट गई थीं।
हालांकि, शुभमन गिल इस फैसले से बिल्कुल नाराज दिखे। आउट होने के बाद वह गुस्से में मैदान से बाहर लौटे और उन्हें मैच अधिकारियों से बात करते हुए भी देखा गया। गिल की इस शानदार पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन उनका रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
गुजरात ने बनाया विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जबकि गिल के बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 गेंदों में 76 रन निकले। वहीं जोस बटलर ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। बटलर ने 37 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली।