India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन गाबा में खेला गया था. हालांकि, बारिश की वजह से मुकाबला रद्द कर दिया गया और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. आखिरी मैच में केवल भारतीय टीम 4.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. इस दौरान अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा और शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए टी20I सीरीज में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दोनों ने इस सीरीज में 188 रनों की साझेदारी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के नाम था, जिन्होंने साल 2025 में 187 रनों की साझेदारी की थी. इसके अलावा शिखर धवन और रोहित शर्मा ने साल 2016 में 183 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में की थी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ना बारिश ना खराब रोशनी फिर भी अचानक बीच में रुका मैच, प्लेयर्स लौटे ड्रेसिंग रूम
भारत ने पांचवें मैच में 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52/0 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 23 और शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान बारिश ने दस्तक दी और बाद में मुकाबला रद्द कर दिया गया.
भारतीय टीम ने सीरीज में शानादार प्रदर्शन किया था. बारिश के कारण पहला मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इसके बाद दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता. इसके बाद भारत ने शानदार वापसी की और तीसरा और चौथा मैच अपने नाम किया. वहीं पांचवां टी-20 मैच रद्द होने के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. अब भारतीय टीम आगामी टी-20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी भी विकेट के लिए टी20I सीरीज में सर्वाधिक साझेदारी
| रन | बल्लेबाज़ | वर्ष | विपक्ष | स्थान |
|---|---|---|---|---|
| 188* | शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा | 2025 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ | ऑस्ट्रेलिया |
| 187 | डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स | 2025 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ | ऑस्ट्रेलिया |
| 183 | शिखर धवन, रोहित शर्मा | 2016 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ | ऑस्ट्रेलिया |
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! पाक इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर, टीम इंडिया ने किया क्वालीफाई










