Kanpur Superstars vs Kashi Rudras: यूपी टी-20 लीग में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 26 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कानपुर की ओर से शुभम मिश्रा ने कमाल की गेंदबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने अपने स्पेल में केवल 6 रन दिए और 5 विकेट हॉल लेकर धमाल मचा दिए। उन्होंने कानपुर की जीत में अहम भूमिका निभाई। शुभम की गेंदबाजी का जवाब काशी के बल्लेबाजों के पास नहीं था। अब उनका प्रदर्शन चर्चा में आ गया है।
शुभम मिश्रा का कहर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में उतरी काशी रुद्रास की टीम 128 रनों से पीछे रह गई, क्योंकि शुभम ने शानदार गेंदबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने 3 ओवर में 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने 2 की इकोनॉमी रेट के साथ केवल 6 रन खर्च किए। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे काशी रुद्रास के बल्लेबाजों ने सरेंडर बोल दिया।
पिछले साल यूपी के लिए किया था बड़ा करिश्मा
शुभम ने साल 2024 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 33 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे। इसके बाद उनका चयन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए हुआ था। घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर शुभम को यूपी टी-20 लीग में खेलने का मौका मिला। अब वह इस लीग में धमाल मचा रहे हैं।
The Bharosemand Bowler of this Match is none other than Shubham Mishra. A 5-wicket haul at a brilliant economy of 2.#UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KSvsKR pic.twitter.com/WGXPD5vN2p
---विज्ञापन---— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2025
कानपुर ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। कानपुर की ओर से आदर्श सिंह ने 54 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके जवाब में काशी की टीम 15 ओवर में 70 रनों पर सिमट गई।