IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की है। नए कप्तान के साथ उतरी पंजाब किंग्स एक अलग ही अंदाज में दिखी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता। वहीं गुजरात टाइटंस पर मिली शानदार जीत के बाद अय्यर ने बताया कि आखिर किस खिलाड़ी का पंजाब किंग्स की जीत में अहम योगदान रहा।
जीत के बाद क्या बोले अय्यर?
वैसे तो श्रेयस अय्यर ने इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन मैच के बाद अय्यर ने बताया कि “16-17 गेंदों पर शशांक ने जो 44 रन बनाए, वह टीम के लिए काफी अहम थे। हमने एक बेंचमार्क सेट किया, जिसके लिए हमें आगे बढ़ना था। ओस आने के साथ ही चीजें बदल सकती थीं और शुक्र है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।”
ये भी पढ़ें:- PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर का एक और कारनामा, अजिंक्य रहाणे संग इस खास लिस्ट में हुए शामिल
गेंदबाजी से खुश हुए अय्यर
गेंदबाजों को लेकर अय्यर ने बताया “विजय कुमार वैशाख एक मजेदार व्यक्ति हैं। उनके पास ऐसे गुण हैं, जहां वह सही रवैये के साथ आते हैं। उन्होंने सीधे यॉर्कर फेंकी। उन्होंने अपना धैर्य और संयम बनाए रखा। अर्शदीप ने इसमें अहम भूमिका निभाई। वह आए और कहा कि गेंद वास्तव में थोड़ी रिवर्स हो रही है, इसलिए गेंद पर लार से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है।”
Shreyas Iyer said “The approach by VijayKumar Vyaskh is stupendous, it wasn’t easy, the way he exceuted the line & length – credit to him”. pic.twitter.com/2Mhzsrd7uD
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
अय्यर-शशांक की धमाकेदार पारी
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह का अहम योगदान रहा था। अय्यर ने 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए थे, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। इसके अलावा शशांक सिंह ने महज 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
𝙏𝙝𝙖𝙩’𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙡𝙚𝙖𝙙 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙣𝙩 🫡
A perfect start as #PBKS skipper for Shreyas Iyer to guide his team to a splendid win! ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/LdjeEOOAfb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: क्यों पूरा नहीं हुआ था श्रेयस अय्यर का शतक? शशांक सिंह ने खोला राज