Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है, जहां 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी का दौर जारी है, जहां पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और सेमीफाइनल की दावेदार चार टीमों के नाम बताए हैं। उन्होंने इन चार टीमों में भारत और पाकिस्तान को भी शामिल किया है।
‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया को टॉप चार टीमों का दावेदार नहीं माना, लेकिन दावा किया कि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकता है। इस टूर्नामेंट में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 8 टीमें भाग लेंगी। इस तरह से लगभग 3 दशकों में पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस बीच टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और इस तरह वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
Our squad in Pakistan’s official ICC Champions Trophy 2025 jersey 😎🇵🇰
How good does it look on them❓ ✨#WeHaveWeWill | #WearYourPassion pic.twitter.com/OpP2TtboRG
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का दावेदार नहीं मानते अख्तर
अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नहीं चुना है। इसके बजाय उन्होंने एक हैरानीभरा वाइल्डकार्ड ऑप्शन चुना है। उनका मानना है कि अगर अफगानिस्तान मैच्योरिटी दिखाता है, तो वे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक में विराट कोहली का हाल बेहाल, इस मामले में ‘जीरो’ है दिग्गज बल्लेबाज
जायंट किलर के नाम से मशहूर है अफगानिस्तान
बता दें कि अफगानिस्तान लगभग हर आईसीसी टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज रहा है। अकसर जायंट किलर के रूप में जाने जाने वाले अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में कई ताकतवर टीमों को हराया है। वे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में छठे स्थान पर रहा, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
सभी को भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार
पूरी दुनिया 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हालांकि, अख्तर ने इस मैच में अपनी टीम को जीत का दावेदार बताया है। उनका मानना है कि दोनों टीमों को फाइनल में फिर से भिड़ना चाहिए। अख्तर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत को हरा देगा। मेरा मानना है कि पाकिस्तान और भारत दोनों को टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज