Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अख्तर ने कहा था कि एशिया कप 2025 में चुनी गई पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव होंगे। लेकिन अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। अख्तर एशिया कप 2025 पर लगातार अपनी नजरें बनाए हुए हैं। तेज गेंदबाज ने अब टी-20 में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का जिक्र किया है। लेकिन स्टार खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव को नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी बल्लेबाज को सबसे बड़ा मैच विनर बताया है।
इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर खिलाड़ी
शोएब, दुनिया का सबसे खतरनाक टी-20 बैटर फखर जमां को मानते हैं। उन्होंने पीटीवी से अपनी बातचीत में फखर को लेकर कहा कि फखर जमां एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, खासकर टी-20 में, जब वो खेलता है तो मैच का पासा पलट देता है। मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट में 2016 के बाद सबसे अच्छा खेलने वाला बल्लेबाज फखर है। वह मैदान के चारों तरफ शॉट मारता है और वो फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाज का कबाडा बना सकता है। स्पिनर के सामने तो वह घातक है, उसके सामने स्पिनर की एक भी नहीं चलती है।
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज का ये भी मानना है कि अगर यह 5 ओवर क्रीज पर डट गया तो फिर कमाल हो जाएगा, वह मैच को खत्म करने का दम रखता है। 5 ओवर के बाद स्पिनर आएंगे तो फिर फखर क्या करेगा, ये बात सभी को पता है। स्पिनरों की तो उसके सामने एक नहीं चलेगी।
ऐसा रहा है करियर
पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अब तक 101 टी-20 मैचों में 2077 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 अर्धशतक भी अपने नाम कर लिए हैं। इसके अलावा जमां ने अबतक ओवरऑल टी-20 में फखर ने 299 मैच खेलकर 7900 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 54 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.78 का रहा है।