---विज्ञापन---

खेल

शार्दुल के बाद अब इस धांसू ऑलराउंडर की 6 साल बाद हुई मुंबई में एंट्री, 2.6 करोड़ में डील हुई तय

Mumbai Indians Squad for IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव चल दिया है. टीम ने 13 नवंबर को 2 स्टार खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल कर लिया. मुंबई ने पहले एलएसजी से शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ में टीम का हिस्सा बनाया. वहीं, अब 5 बार की विजेता ने वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर को 2.6 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 22:33
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Mumbai Indians: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में होगा. इससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को देनी है. ऐसे में सभी टीमें अब कमर कस चुकी हैं. 13 नवंबर को मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला करते हुए 2 खिलाड़ियों को अपने दल में जगह दी. मुंबई ने पहले शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया, जबकि इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल कर लिया.

डन हुई मुंबई इंडियंस की एक और डील

शार्दुल ठाकुर के बाद मुंबई इंडियंस ने शेरफेन रदरफोर्ड को अपने दल का हिस्सा बना लिया. एमआई ने 2.6 करोड़ में शेरफेन को शामिल किया है. दोनों खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए मुंबई ने किसी भी खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया है. मुंबई ने दोनों डील कैश में की है. शार्दुल ठाकुर को एलएसजी से मुंबई में लाया गया है, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस से लाया गया है. शेरफेन रदरफोर्ड 6 साल बाद मुंबई में शामिल होंगे. वह साल 2020 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. वह अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का भी हिस्सा रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

27 साल के शेरफेन रदरफोर्ड अब तक 19 वनडे मैच में 46.85 की औसत के साथ 656 रन बना चुके हैं. इसके अलावा 44 टी-20 मैच में उन्होंने 18.37 की औसत के साथ 588 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने एक शतक भी बनाया है. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने अब तक खासा कुछ कमाल नहीं किया है. वनडे में उन्होंने 3 विकेट के अलावा टी-20 में 2 विकेट लिए हैं.

---विज्ञापन---

ऐसा है आईपीएल करियर

शेरफेन रदरफोर्ड ने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.81 की औसत के साथ 397 रन बनाए हैं, जबकि 1 बल्लेबाज को उन्होंने अपना शिकार बनाया है. पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने जीटी के लिए 13 मैचों की 11 पारियों में 32.33 की औसत और 157.29 के स्ट्राइक रेट के साथ 291 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ेंIPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

First published on: Nov 13, 2025 10:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.