---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: पंजाब किंग्स का ‘रॉकस्टार’, मुश्किल समय में करता है टीम का बेड़ा पार, प्लेऑफ में भी बनेगा ट्रंप कार्ड

Shashank Singh PBKS: पिछले सीजन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियों में आया बल्लेबाज आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का ट्रंप कार्ड बना हुआ है।

Author Shubham Mishra Updated: May 19, 2025 18:23
Shashank Singh

Shashank Singh PBKS: आईपीएल 2024 में 44 का बैटिंग औसत और 164 का स्ट्राइक रेट। आईपीएल 2025 में 68.25 का बैटिंग औसत और 151 का स्ट्राइक रेट। सबसे बड़ी खूबी कि किसी भी परिस्थिति से टीम की डगमगाती नैया को संवारने का हुनर। सोने पर सुहागा अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी यानी जबरदस्त फिनिशर। पंजाब किंग्स अगर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ तक शान से पहुंचने में सफल रही है, तो इस बल्लेबाज का बहुत बड़ा हाथ है। नाम है शशांक सिंह। पिछले सीजन आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पंजाब को कई मैचों में यादगार जीत दिलाने वाले शशांक इस बार अकेले ही टीम के लिए मसीहा बने हुए हैं।

पंजाब का रॉकस्टार

पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर ने भले ही इस सीजन धांसू प्रदर्शन किया हो, लेकिन टीम की पारी को हर बार फिनिशिंग टच शशांक सिंह की विस्फोटक इनिंग के बूते ही मिला है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जब-जब इस सीजन पंजाब का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा है, तो शशांक टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही खेले गए आखिरी मैच में पंजाब के 150 रनों तक पहुंचने के लाले पड़ रहे थे।

---विज्ञापन---

हालांकि, वो शशांक की अंतिम ओवरों में ही खेली गई तूफानी पारी ही थी, जिसके दम पर पंजाब के किंग्स स्कोर बोर्ड पर 219 रन टांगने में सफल हो गए। शशांक ने 30 गेंदों में 196 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 59 रन ठोके और वह नाबाद रहे। यह कहानी सिर्फ इस मैच की नहीं, बल्कि इस पूरे सीजन की रही है। शशांक के रूप में पंजाब किंग्स के हाथों वो हीरा लगा है, जिसकी चमक से टीम इस साल जगमगा रही है।

आईपीएल 2025 में धांसू प्रदर्शन

शशांक सिंह पंजाब किंग्स की ओर से नंबर छह या सात पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। आईपीएल 2025 में अब तक खेले 12 मैचों में शशांक 151 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 273 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान दो फिफ्टी भी उनके बल्ले से निकली है। पिछले सीजन शशांक अपनी तूफानी बैटिंग की वजह से चर्चा में आए थे। हालांकि, इस सीजन उनकी बल्लेबाजी में वो सूझबूझ भी नजर आई है, जो अहम मौके पर पंजाब किंग्स के खूब काम आ रही है। यही वजह है कि शशांक आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पंजाब के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: May 19, 2025 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें