Shardul Thakur on Sarfaraz Khan: भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. सरफराज ने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए खेला था और तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
लेकिन फैंस तब हैरान हो गए जब सरफराज साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी दो चारदिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए में नहीं चुना गया. सरफराज को टीम में न चुने जाने पर काफी बवाल मचा और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. इसी कड़ी में अब भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सरफराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
सरफराज को लेकर क्या बोले शार्दुल?
मुंबई के कप्तान और भारतीय स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने साफ कहा है कि सरफराज खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपनी क्षमता साबित करने या टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इंडिया ए टीम के लिए खेलने की जरूरत नहीं है. सरफराज घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर सीधे भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.
मीडिया से बातचीत में शार्दुल ने कहा, “आजकल इंडिया ए टीम के लिए वे ऐसे लड़कों पर ध्यान देते हैं जिन्हें वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं. सरफराज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया-ए के लिए खेलने की जरूरत नहीं है. अगर वह फिर से रन बनाने लगे, तो वह सीधे टेस्ट सीरीज भी खेल सकते हैं.”
शार्दुल ने सरफराज का किया सपोर्ट
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज खान जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने से चुक गए. हालांकि, उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी अपने नाम किया. सरफराज के हालिया प्रदर्शन पर शार्दुल ने कहा कि,
“वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने चोटिल होने से पहले बुची बाबू ट्रॉफी में दो-तीन शतक लगाए थे. और पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वापसी करते हुए, उन्होंने 42 रनों की शानदार पारी खेली थी. रन आउट होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनके लिए भारत ए के लिए खेलना महत्वपूर्ण है.”
ये भी पढ़ें- AUS vs IND: सिडनी में होगी झमाझम बारिश? जानिए तीसरे वनडे में कैसे करवट लेगा मौसम
टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
सरफराज इसी साल की शुरुआत में इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर गए थे, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए. उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. ये सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी थी, लेकिन उन्हें सीनियर टीम में नहीं शामिल किया गया.
सरफराज ने साल 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था.










